logo

Continental: भारत में की गयी ADAS तकनीक पेश, ड्राईवर रहेंगें सुरक्षित

कॉन्टिनेंटल जल्द ही लेवल 2 ADAS तकनीक भारतीय कार निर्माताओं को प्रदान करने वाला है लकिन उससे पहले कंपनी ने हमें बुलाकार यह दिखाया कि आप और हम जिस कार को चलाते है उसमें यह कैसे काम करता है।
 
Continental: भारत में की गयी ADAS तकनीक पेश, ड्राईवर रहेंगें सुरक्षित 

पिछले कुछ वर्षों में ड्राईवर की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग वाहन सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ी है और इस वजह से एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की मागं में भी तेजी आई है।

जर्मन ऑटोमोटिव पार्ट्स सप्लाई कंपनी, कॉन्टिनेंटल वर्तमान में भारत में लेवल 2 एडीएएस लाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी भारतीय वाहन निर्माताओं से बात भी कर रहा है ताकि एडीएएस सेटअप उनके कार में ला सके।

कॉन्टिनेंटल जल्द ही लेवल 2 एडीएएस तकनीक भारतीय कार निर्माताओं को प्रदान करने वाला है लकिन उससे पहले कंपनी ने हमें बुलाकार यह दिखाया कि आप और हम जिस कार को चलाते है उसमें यह कैसे काम करता है। जैसे ही हमारे पास निमंत्रण आया तो हम पहुँच गये कॉन्टिनेंटल के फैसिलिटी तनेजा एयरोस्पेस व एविएशन लिमिटेड (TAAL) एयरस्ट्रिप पर जो कि बैंगलोर के बाहर स्थित है।

यह भी पढ़े: ELECTRICITY NEWS: अब 24 घंटे रहेगी बिजली,हरियाणा के 49 गाँवों में

कॉन्टिनेंटल ने हमें कई लेवल 2 ड्राईवर एड दिखाए लेकिन आइये जानते हैं कुछ प्रमुख एडीएएस सिस्टम के बारें में जो हमें वहां देखनें को मिले।

1. एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल - एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल कार के सामने हिस्से में लगे राडार सेंसर की मदद से चलता है। यह सिस्टम राडार, इंजन व इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम आपके लेन में चल रहे सामने के वाहन से निश्चित स्पीड पर पर्याप्त दूरी बनाये रखने में मदद करता है।

2. ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन - यह सिस्टम राडार की मदद से ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर करने में मदद करता है और अगर उनके ब्लाइंड स्पॉट में कोई कार या व्यक्ति है तो ड्राईवर को उसके तरफ की बाहरी मिरर में विजुअल अलर्ट भेजता है।

3. इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट - जैसे ही आपका वाहन सामने वाहन या किसी व्यक्ति के बहुत नजदीक जाता है तो इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट फीचर ड्राईवर को आगाह करने का काम करता है।

अगर ड्राईवर कार को धीरे कर पाने में असमर्थ है तब इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट काम में आता है और यह फीचर कार को या तो धीमा कर देता है या फिर पूरी तरह से रोक देता है ताकि कार के भीतर के यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़े: Upcoming Phone: कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ, इसी महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

4. सी थ्रु बोनट - यह सिस्टम कार के चारों तरफ लगे कैमरों की मदद से कार के निचले हिस्से को दिखाने का काम करता है। यह फीचर उन लोगों के लिए काम में आता है जो ऑफ-रोड पर या उबड-खाबड़ रास्तों पर सफर कर रहे हैं।

5. लेन कीपिंग असिस्ट - कॉन्टिनेंटल ने दिखाया कि लेन कीपिंग असिस्ट ड्राइवर्स व उनके कारों को जिस लेन में चल रहे हैं उसके बीच में रहने में मदद करता है। यह सिस्टम तभी काम करता है जब एक्टिवेटेड हो या ड्राईवर का हाथ व्हील पर हो।

6. रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट - रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आपके वाहन के पीछे की ट्रैफिक को मॉनिटर करता है चाहे पीछे कार हो या कोई व्यक्ति। जब भी कोई बहुत पास आता है तो यह सिस्टम ड्राईवर को अलर्ट कर देता है।

कॉन्टिनेंटल ने हमें भारी वाहनों के लिए एआरएस540 राडार मोड्यूल को भी दिखाया। वहीं हमें एचएमआई स्क्रीन तकनीक भी देखनें को मिला जो कि हाई रिसॉल्यूशन तस्वीरें स्क्रीन पर प्रोजेक्ट करता है।

click here to join our whatsapp group