logo

Upcoming Phone: कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ, इसी महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Haryana Update : आप भी कोई नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है
 
इसी महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Haryana Update : इस साल की शुरुआत से ही भारत में एक के बाद एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। जनवरी और फरवरी के बाद मार्च के पहले दो हफ्तों में भी कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। लेकिन अभी मार्च बाकी है और आखिरी दो हफ्तों में भी कई सारे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

भारत में सैमसंग अपने दो नए फोन Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च करने वाला है। इन दोनों स्मार्टफोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।

वहीं Realme C55, iQOO Z7 5G और Infinix Hot 30i को भी इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। यदि आप भी कोई नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको मार्च में भारत में लॉन्च होने वाले शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G
सैमसंग अपने दोनों नए फोन को 16 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाला है। Galaxy A54 को लेकर खबर है कि इसे सैमसंग के Exynos 1380 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा।

फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं Galaxy A34 5G को भी एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस किया जा सकता है। दोनों फोन के साथ बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। 


Realme C55
इस फोन को 21 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। Realme C55 के साथ मिनी आईलैंड कैप्सूल भी मिलेगा।

कहा जा रहा है कि Realme C55 का मिनी आईलैंड कैप्सूल एपल के आईफोन 14 सीरीज के डायनेमिक आईलैंड जैसा है। ग्लोबल मार्केट में फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। भारत में भी फोन को इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है।
 

iQOO Z7 5G 
iQOO Z7 5G की भी भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को भारत में 21 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। iQOO Z7 5G की लॉन्चिंग का एक पोस्टर भी सामने आया है।

नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। वहीं फोन रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस किया जा सकता है।

फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्लस या मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 


Infinix Hot 30i
Infinix के नए बजट फोन को 27 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Infinix Hot 30i के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 16 जीबी तक रैम मिल सकती है।

Infinix Hot 30i के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच IPS डिस्प्ले और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

click here to join our whatsapp group