logo

5G Tech: PM Modi ने लॉन्च की भारत मे 5G Services, इन 13 राज्यों मे मिलेगी सर्विस

5G Serivces launched in India by PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सर्विस आज से लॉन्च कर दी है।
 
5g

Tech News, 5G Service Launch: भारत (India) में आज (शनिवार को) 5G Service लॉन्च कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भारत में 5G सर्विस आज से लॉन्च कर दी है। इस मौके पर  Union Minister for Railways, Communications, Electronics and Information Technology अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)भी मौजूद हैं।

सबसे पहले भारत के 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की जा रही है। पहले फेज में Ahmedabad, Bangalore, Chandigarh, Chennai, Delhi, Gandhi Nagar, Gurugram, Hyderabad, Jamnagar, Kolkata, Lucknow, Mumbai और Pune में 5G की सेवा शुरू हो रही हैं। इस बीच Businessman Mukesh Ambani ने कहा कि Jio दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G Technology सेवाएं शुरू कर देगा।


New era of 5G Technology

Bharti enterprises के फाउंडर-चैयरमैन Sunil Bharti Mittal ने कहा कि यह एक बेहद खास दिन है। एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत होगी। यह लोगों के लिए कई नए अवसर बनाएगा।

5g india
 

Revolution in telecom world

वहीं, Aditya Birla Group के अध्यक्ष Kumar Mangalam Birla ने कहा कि Telecom world 1.3 अरब भारतीयों और हजारों उद्यमों के डिजिटल सपनों को पैदा करेगा। यह देश के लिए अगले 3 सालों में 1 trillion$ के योगदान के साथ 5 trillion$ की economy बनने के लिए मंच तैयार होगा।


इसके अलावा Mukesh Ambani ने कहा कि मेरे विचार से 5G वह basic technology है जो 21th century की अन्य तकनीकों जैसे artificial intelligence, internet, off things, robotics, blockchain और metawars की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करने वाली है।

click here to join our whatsapp group