logo

Bollywood की ये फिल्में हुई है देश की सबसे डरावनी जगहों पर शूट, स्टार्स को होता था अंजान ताकत का एहसास

Bollywood Haunted: आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी चार फिल्मों के बारे मे बता रहे है जिनकी शूटिंग भारत की सबसे डरावनी जगहों पर हुई है. जहां पर स्टार्स ने स्वयं नकारात्मक चीजों को महसूस किया है.
 
haunted places in india
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haunted Locations Bollywood Films Shooting: एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) की फिल्म 'भूत पार्ट 1' (bhoot part 1) 600 साल पुराने महल में शूट किया गया था।इस महल का नाम भूली भटियारी है, इसे हॉन्टेड माना जाता है।

bhul bhaliyari कहा जाता हैं कि इस महल में नेगेटिव एनर्जी का वास है। महल में आत्माएं भटकती रहती है, यहां दिन में भी कोई गार्ड रुकने के लिए तैयार नहीं रहता है।

ये भी पढ़िये- Caves In India:सदियों पुरानी हैं भारत की ये गुफाएं, देखिए तस्वीरें

Shaniwar wada

दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी भी पुणे की डरावनी जगहों पर हुई। इसकी शूटिंग शनिवार वाड़ा में हुई, ये भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है। यहां कई डरावनी कहानियां छिपी हुई है। कहा जाता है कि हर अमावस्या की रात को यह किला भूतिया बन जाता है। लोग अक्सर किले से 'काका माला वाचवा' की आवाज सुनते हैं। इस फोर्ट में आग लगने से कई लोगों की मृत्यू हो गई थी। जिसकी आत्माएं आज भी भटकती है।

1921 movie shooting

विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 की शूटिंग भी हॉरर लोकेशन पर हुई है। जिसमें वेंटवर्थ वाल हाउस शामिल है। कहा जाता है कि इस जगह पर पैरानॉर्मल चीजें महसूस की जाती है। विक्रम भट्ट ने एक बार इसका सबूत दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके कैमरे में भूत कैद हुआ है। कहते हैं कि इस घर में मकान मालिक की आत्मा भटकती है।

fern hills haunted

बिपाशा बसु की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक राज की शूटिंग भी भूतिया जगह पर हुई। जरा सोचिए फिल्म में दिखाई गई जगह कैमरे पर इतनी डरावनी लगती है, तो रियल में कितनी होगी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान कई डरावनी घटनाएं भी हुई थीं। कहा जाता है कि जिस बिल्डिंग में उसकी शूटिंग हुई है, वहां आत्माओं का वास है, रात के अंधेरे में वहां अजीब आवाजें सुनाई देती हैं।

haunted places in india in hindi
haunted places in india wikipedia in hindi
haunted places in india and their stories in hindi
haunted places in india in marathi
most haunted places in india in hindi