logo

Bollywood Update:शाहरुख की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, मेट्रो मे किंग खान का डांस हुआ वायरल, लोगो ने बनाए मिम्स

महज दो मिनट तीस सेकेंड के इस पूरे टीजर में शाहरुख खान कैसे एक पुलिस अधिकारी से विलेन बन जाते है यह दिखाया गया है. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की लोग लगातार तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की यादें ताजा करने वाले किंग खान के ट्रेन डांस मे दर्शको की ज्यादा दिलचस्पी दिखी है
 
new movie
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sharukh khan News: 'पठान' के बाद शाहरुख खान वापस एक्शन मोड में आ रहे हैं। हाल ही में उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म "जवान" के ट्रेलर रिलीज हुई और प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ गई है। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार नयनतारा और विजय सेतुपति भी दिखेंगे। 

महज दो मिनट तीस सेकेंड के इस पूरे टीजर में शाहरुख खान कैसे एक पुलिस अधिकारी से विलेन बन जाते है यह दिखाया गया है. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की लोग लगातार तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की यादें ताजा करने वाले किंग खान के ट्रेन डांस मे दर्शको की ज्यादा दिलचस्पी दिखी है। 

शाहरुख खान को डांस करते देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का ये रूप देखकर लोगों के चेहरो पर मुस्कान आ गई हैं. हालांकि, ट्रेन में उनका डांस देखने के बाद कई यात्रियों को दिल्ली मेट्रो मे हुए कारनामे याद आ रहे है। 

शाहरुख खान का धमाकेदार अंदाज में डांस करना फैन्स को खूब हंसा रहा है, लेकिन उनका डांस देखने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स बनाए।

latest News: Bollywood की ये फिल्में हुई है देश की सबसे डरावनी जगहों पर शूट, स्टार्स को होता था अंजान ताकत का एहसास

शाहरुख खान के डांस मूव्स देखकर लोगों ने मीम्स बनाए

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि जब एक यूजर ने शाहरुख खान का ये वीडियो देखा तो उन्होंने कमेंट किया, ''शाहरुख खान दिल्ली मेट्रो के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.''

एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं मेट्रो में चुपचाप बैठा हूं, तभी कोई मेरे सामने इस तरह डांस करने लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, "आदमी मेट्रो में रैंडम रील बना रहा है।"