logo

Govt Job News: हरियाणा में रेलवे करेगी 13518 पदों पर भर्ती, Qualification 10th pass

रेलवे पर हर साल अरबों रुपये की पेंशन का भार बोझ पड़ता है. इस तरह की कांट्रेक्ट बेस भर्ती से यह बोझ हल्का होगा, अंबाला में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्गेनाइजेशन अंबाला गेट्समैन की भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर रहा है
 
हरियाणा में रेलवे करेगी 13518 पदों पर भर्ती, Qualification 10th pass

Govt Job News: रेलवे में अब सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती की जाएगी. इन पूर्व सैनिकों क़ो अनेक पदों पर भर्ती किया जाएगा. गुजरात रेलवे के लिए इन सैनिकों की भर्ती अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड्गा स्टेडियम में 27 अप्रैल से की जाएगी.

आपको बता दें कि यह भर्ती एजेंसी के जरिये होगी जो रेलवे में 13518 पूर्व सैनिकों को कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्त करेगी. अंबाला रेल मंडल की तरफ से भी पूर्व सैनिकों के लिए दो बार एजेंसी के जरिये भर्ती के लिए विज्ञापन तो दिया गया था, परन्तु अभी कोई आवेदन नहीं आया है.
आवेदक होने चाहिए दसवीं पास
देश भर में अलग-अलग मंडल इसी प्रकार विज्ञापन जारी कर रहे हैं. इससे जहां पूर्व सैनिकों का अनुभव मिलेगा, वहीं पेंशन पर पड़ने वाले बोझ से भी राहत मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, गेट्समैन और ग्रुप डी में आने वाले कई पदों में एक्स-सर्विसमैन का प्रवेश होने जा रहा है.

इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास होने चाहिए और आयु 54 साल तक होनी चाहिए. एक्स-सर्विसमैन का रेलवे से कोई लेना देना नहीं होगा, रेलवे की तरफ से एजेंसी को कांट्रेक्ट दिया जाएगा जो इन कर्मचारियों से डील करेगी.

यह भी पढ़ें : Haryana Govt Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अगले 6 महीने में मिलेगी 60 हजार नौकरियां

अंबाला में ही चेक होंगे आवेदकों के दस्तावेज 
आवेदकों के कागजात अंबाला में ही चेक होंगे. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद योग्य आवेदकों को भर्ती के लिए बुलाएगा. ये सभी आवेदक अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड्गा स्टेडियम में इकट्ठे होंगे, जहां उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. रेलवे में अलग-अलग चरणों में यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

मध्य रेलवे मुंबई: 1870
पूर्व मध्य रेलवे में पटना: 713
ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर: 510
 सेंट्रल वेस्ट कोलकाता एंड मेट्रो: 2175
उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं डीएलडब्ल्यू: 948
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व आरडीएसओ एमसीएफ: 802
उत्तर पश्चिम रेलवे: 1049
उत्तर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे: 575
उत्तर रेलवे: 2630
दक्षिण मध्य रेलवे: 1867
दक्षिण पूर्व रेलवे:333
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 965

यह भी पढ़ें: Haryana Group C Jobs: अब 12वीं पास पा सकेंगे नौकरी, हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों को लेकर बड़ा बदलाव
दक्षिण पश्चिम रेलवे: 1433
दक्षिण रेलवे व आइसीएफ: 1914
पश्चिम मध्य रेलवे: 804
पश्चिम रेलवे: 2146

यह भी पढ़ें: POST OFFICE BHARTI : 10वीं 12वीं पास को मिलेगी नौकरी, 26618 से अधिक क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती

click here to join our whatsapp group