logo

हरियाणा में 3.50 लाख बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत देंगे रोजगार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दे कि CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से घोषणा करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई. जानिए पूरी खबर...
 
हरियाणा में 3.50 लाख बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत देंगे रोजगार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दे कि CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से घोषणा करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई. HKRN पर पंजीकृत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार करने के विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को हरियाणा सरकार तेजी से आगे बढ़ा रही है.इसी दिशा में हरियाणा में स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय खोलने का काम भी किया गया.

हरियाणा सरकार देगी 3.5 लाख युवाओं को बड़ा तोहफा
युवाओं को स्किल सिखाने के लिए स्किल अथॉरिटी का भी निर्माण किया गया. साथ ही सरकार के मुख्य सचिव की तरफ से इस बारे में जानकारी साझा की गई. अब हरियाणा सरकार पदम योजना के जरिए 14 हजार के करीब MSME को प्रोत्साहन देगी. साथ ही साढे तीन लाख युवाओं को पदम योजना के जरिए रोजगार दिया जाएगा.

विदेशों की तर्ज पर हरियाणा में निवेश का कार्य किया जा रहा है, साथ ही हरियाणा प्राथमिकता प्रति व्यक्ति आय में भी अन्य कई राज्यों से आगे है.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.

कंपनियों की रिक्रूटमेंट कॉस्ट में भी आएगी कमी 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से कॉरपोरेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया गया है. सरकार केवल युवाओं को HKRN के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी. भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर स्वतंत्र होंगे. सरकार के इस फैसले की वजह से कंपनियों के रिक्रूटमेंट Cost में भी कमी आएगी. साथ ही कंपनी के मांग के हिसाब से ही स्किल्ड लेबर सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी. हरियाणा सरकार की तरफ से HKRN पोर्टल की शुरूआत 2021 में की गई थी, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार में कमी लाना तथा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है.

click here to join our whatsapp group