logo

हरियाणा के युवाओं के लिए HPSC ने निकाली ऑफिसर पद की भर्ती, मिलेगी एक लाख सैलरी

हिंदी या संस्कृत में से किसी एक सब्जेक्ट में 10वीं तक पढ़ाई जरूरी है, 21 से 42 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं,  रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है
 
हरियाणा के युवाओं के लिए HPSC ने निकाली ऑफिसर पद की भर्ती

हरियाणा के युवाओं के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है।  इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सेलेक्शन पर हर महीने 53 हजार 100 रुपए से लेकर एक लाख 60 हजार 800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने 35 पदों पर भर्ती निकाली है।

इसमें 5 पद ट्रेजरी ऑफिसर के हैं, जबकि असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के 30 पदों पर नियुक्ति होगी। यह नियुक्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जाएंगी। अभ्यर्थियों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होना जरूरी है।

Also Read This News : Sarkari Naukri:13 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, Selection will be done without exam

हिंदी या संस्कृत में से किसी एक सब्जेक्ट में 10वीं तक पढ़ाई जरूरी है। 21 से 42 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपए देने होंगे। जनरल कैटेगरी की सभी महिलाओं, अन्य राज्यों के रिजर्व कैटेगरी की महिलाओं और हरियाणा के SC, BC और EWS उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे।

Also Read This News : Sarkari Naukri: BPSC के जरिए 1.79 लाख शिक्षकों के पदों पर होगी भर्तियां, जानें पूरी Detail

click here to join our whatsapp group