logo

हरियाणा में HSSC की तरफ से होने वाली TGT परीक्षा की तारीखों में हुआ फेरबदल , 22 एवं 23 अप्रैल को छोड़ इस तारीख को होगी परीक्षा, देखे डिटेल्स

आपको बता दे की हरियाणा में होने वाली TGT परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है, अब 22 एवं 23 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की दिनांक आगे कर दी गई है, देखिए किस दिनांक को होगी परीक्षा 

 
HSSC Exam Update

जैसा कि आप सभी जानते है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से मेवात कैडर व बाकी शेष हरियाणा में TGT भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है.

 फिलहाल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं से संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. नए नोटिस के अनुसार,HSSC द्वारा ली जाने वाली TGT की परीक्षाओं की तारीख़ों में बदलाव किया गया है.

यह होगा परीक्षाओं का नया शेड्यूल

यह भी पढ़ें-National Highway: इस जिले के लोगों को होगा फायदा, हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी! बनेगा का एक और नया नेशनल हाईवे

ये परीक्षा पहले 22 एवं 23 अप्रैल को ली जाने वाली थी परन्तु अब यह परीक्षा 30 अप्रैल (रविवार), 13 मई (शनिवार) व 14 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी. बताये गए नए शेड्यूल के अनुसार TGT संस्कृत, TGT म्यूजिक तथा TGT उर्दू की परीक्षा 30 अप्रैल को ली जाएगी. 

सोशल स्टडीज की परीक्षा 13 मई तथा इंग्लिश और टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी. फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आखिरकार परीक्षा की तारीखों में बदलाव क्यों किया गया है.

विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी

यह भी पढ़ें-MG Motor India: MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 'कोमेट EV' होगी लॉन्च, टाटा टियागो को देगी टक्कर

अब आवेदक नए शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा के लिए पहुंच सकते है. यह नोटिस विभाग की आधिकारिक साइट पर मौजूद है. आप वहाँ से इस बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप इस नोटिस को यही देखना चाहते हैं तो आप इसे यहां भी देख सकते हैं. 

भर्ती से संबंधित बाकी सब शर्ते की त्यों बनी रहेंगी उन्हें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

click here to join our whatsapp group