logo

MG Motor India: MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 'कोमेट EV' होगी लॉन्च, टाटा टियागो को देगी टक्कर

MG Motor India: ब्रिटिश कार मैकर कंपनी मॉरिस गैरेज (MG) मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (Comet) की लॉन्चिंग डेट का एलान कर दिया है। कंपनी इसे 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी।
 
MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 'कोमेट EV' होगी लॉन्च, टाटा टियागो को देगी टक्कर

Update: ब्रिटिश कार मैकर कंपनी मॉरिस गैरेज (MG) मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (Comet) की लॉन्चिंग डेट का एलान कर दिया है। कंपनी इसे 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी।
 

 

ये MG की सबसे छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने 2 मार्च को अपकमिंग स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार का नाम अनाउंस किया था। इस छोटी ईवी का नाम 'कॉमेट EV' होगा। ये कार टाटा टियागो EV से होगा। इसके बाद से कार के बारे में कंपनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से लगातार अपडेट दे रही है।
 

कुछ दिन पहले इंटीरियर को अनवील किया था और अब डेशबोर्ड की फुल इमेज और सीट अपहोल्सट्री को टीज किया है। हालांकि MG ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में लंबे समय से चल रही इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग वाला मॉडल हो सकता है।
 

 

डैशबोर्ड पर मिलेगी 20.5 इंच की इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन
 

नया टीजर हमें कार के इंटरटेनमेंट सिस्टम की जानकारी देता है। MG मोटर इसे 'इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड' कह रही है। कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है।
 

 

ये इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे
 

टीजर में देखा जा सकता है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए जाएंगे। ये कंट्रोलर्स एपल iPod से इंस्पायर्ड हैं। इससे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉइस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए पेश किया जा सकता है।
 

MG कोमेट EV: डुअल-इंफोटेनमेंट स्क्रीन
 

स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन सेटअप भी नजर आ रहा है। इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन मिलेगी। डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट भी मिलेगी।

 

वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे। नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कोमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे।
 

टेस्टिंग के दौरान कई बार दिख चुकी है कार
 

ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV नाम से इंडोनेशिया में पेश की जा चुकी है। भारतीय कंडीशन के हिसाब से कंपनी इसके मॉडल में कुछ बदलाव कर सकती है। MG मोटर इस मॉडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए तैयार कर रही है।

भारत में टेस्टिंग के दौरान MG की ये कार कई बार स्पॉट की जा चुकी है। खास बात है कि इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। यानी ये मारुति की ऑल्टो से भी छोटी होगी।
 

MG Comet EV: एक्सपेक्टेड रेंज और कीमत
 

कॉमेट ईवी में 25kWh बैटरी पैक और 38 BHP इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। बैटरी पैक को टाटा ऑटोकॉम्प से लाया जा सकता है। ये फ्रंट व्हील कार होगी और एक बार फुल चार्ज करने पर ये 150 किमी की रेंज दे सकती है। इसकी प्राइस करीब 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
 

एतिहासिक चीजों पर होते हैं MG की कारों के नाम
 

MG मोटर अपनी कारों के नाम एतिहासिक चीजों पर रखने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्ट ईवी का नाम 1934 के ब्रिटिश प्लेन से इन्सपायर होकर 'कॉमेट' रखा है।

इस प्लेन ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। कॉमेट का मतलब धूमकेतु होता है।
 

बता दें कि MG मोटर इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में हेक्टर शामिल हैं। इसका नाम 1930 के दशक के अंत में तैयार दूसरे वर्ल्ड वॉर के फाइटर ब्रिटिश बाइप्लेन के नाम पर रखा था।

इसी तरह ग्लॉस्टर का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन विमान के नाम पर रखा गया है जो ब्रिटेन में बनाया गया था और पहली बार 1941 में उड़ाया गया था।
 

click here to join our whatsapp group