logo

हरियाणा में फैंशन इंडस्ट्रीज को किया जा रहा है डेवेलप, पंचकूला में 133 करोड़ से स्थापित हुआ निफ्ट, मिलेंगे रोजगार के अवसर

Haryana Breaking News.हरियाणा को केंद्र सरकार से लगातार विकास की सौगात मिल रही हैं। इसके चलते प्रदेश में रोजगार व व्यापार के अवसर बढऩे की संभावना काफी प्रबल हो गई हैं। प्रदेश को कई फ्लाईओवर व हाईवे तो मिले ही हैं, अब केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में निफ्ट कैंपस का तोहफा भी मिला है। इस नए कैंपस से प्रदेश के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर तो मिलेगा, साथ ही रोजगार के नजरिए से भी उनकी मेहनत रंग लाएगी। 

 
हरियाणा में फैंशन इंडस्ट्रीज को किया जा रहा है डेवेलप, पंचकूला में 133 करोड़ से स्थापित हुआ निफ्ट, मिलेंगे रोजगार के अवसर

Haryana Update. केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा के पंचकूला को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्धान का गिफ्ट दिया है। खुद श्री गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस कैंपस का उदघाटन किया है। बता दें कि फैशन कैंपस की स्थापना से प्रदेश के बच्चे फैशन इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बना सकेंगे। इसमें यह कैंपस मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

 

सीएम ने जताया कपड़ा मंत्री का आभार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कैंपस के शुभारंभ पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल व केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय फैशन इंडस्ट्रीज के फलने फूलने का दौर है और ऐसे में इस कैंपस का महत्व और भी बढ़ जाता है। केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर फैंशन कैंपस का शुभारंभ कर प्रदेश के बच्चों का भविष्य बनाने की दिशा में बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 
जो लोग इस इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कैंपस किसी भी तरह से गोल्डन पीरियड से कम नहीं होगा। बता दें कि पंचकूला में बना यह कैंपस देश भर में 17 वां संस्थान है, जहां से बच्चे फैंशन डिजाईनर सहित अनेक विषयों में टे्रनिंग लेकर अपना भविष्य बना सकते हैं।

 

6 साल में पूरा हुआ है प्रथम चरण
जानकारी दी गई है कि इस कैंपस की नींव वर्ष 2016 में रखी गई थी। 6 साल के अंतराल में इसका निर्माण कर अब इसे आम जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस फैशन कैंपस का निर्माण करीब 10 एकड़ जमीन पर किया गया है, जिसके निर्माण पर करीब 133 करोड़ रुपए की लागत आई है। 

पहले चरण का काम पूरा कर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। दूसरे चरण में इसमें थियेटर और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है, इसके साथ ही इसमें हॉस्टल का निर्माण भी होना है। यह काम आरंभ किए जाने की सूचना दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस कैंपस के निर्माण से फैशन इंडस्ट्रीज को भी अच्छा रिस्पांस मिल सकता है और प्रदेश के बच्चों को बड़े पैमाने पर रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

हरियाणा के बच्चों को मिलेगा आरक्षण
इस कैंपस में वैसे तो देश भर के बच्चे भी अपना एडमिशन करवा सकते हैं, मगर हरियाणा के लिए इसमें 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। यानि कि पहले हरियाणा के बच्चों को इसमें प्राथमिकता के आधार दाखिल मिलेगा। बाकि सीटों पर अन्य राज्यों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। 


इस कैंपस में चार साल के कोर्स के साथ मास्टर्स भी करवाया जाएगा और इसमें कई साटिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस कैंपस का लाभ प्रदेश की बेटियां भी ले सकती हैं। इससे उन्हें इस इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाने में सहायता मिल सकेगी।

 

click here to join our whatsapp group