logo

क्या आपका बच्चा भी पढ़ने से जी चुराता है, इन 7 तरीकों की लें मदद, कुछ ही दिनों में बन जाएगा स्टूडियस

Pareting tips: कुछ बच्चे पढ़ाई को लेकर सीरियस होते हैं तो कई बार कुछ बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. वे पढ़ने से जी चुराते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता हर संभव कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में मन लगाए. आजमाए ये सुपर tips...
 
क्या आपका बच्चा भी पढ़ने से जी चुराता है, इन 7 तरीकों की लें मदद, कुछ ही दिनों में बन जाएगा स्टूडियस

Pareting tips: कुछ बच्चे पढ़ाई को लेकर सीरियस होते हैं तो कई बार कुछ बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. वे पढ़ने से जी चुराते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता हर संभव कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में मन लगाए. लेकिन कई बार हर तरीका अपनाने के बाद भी पैरेंट्स की ये इच्छा पूरी नहीं होती है. ऐसे में पैरेंट्स यहां बताए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और बच्चे को स्टूडियस बनाने में उसकी मदद कर सकते हैं.

पढ़ते टाइम साथ दें: ज्यादातर माता-पिता बच्चों को पढ़ने के लिए कह कर खुद काम में या फिर टीवी और फोन में बिजी हो जाते हैं. ऐसे में उनको देखकर बच्चे का मन पढ़ाई से दूर भागता है. (Pareting tips)इसलिए कोशिश करें कि पढ़ते समय बच्चों के पास रहें और पढ़ाई में उनकी हेल्प करें. 

हरियाणा की महिलाओ के लिए सरकार ने बनाई एक धाकड़ योजना! हर साल 2000 महिलाओं को मिलेगे 3 लाख रुपये

नबंर को इग्नोर करें: बच्चों को केवल एक्जाम में अच्छे नम्बर लाने के लिए पढ़ाई करने पर जोर न दें. बल्कि रोजाना थोड़ी देर पढ़ने का समय फिक्स करें और कुछ नया सिखाने पर फोकस करें. (Pareting tips)इसके साथ ही स्कूल में बताई और समझाई गई चीजों के बारे में भी उनसे पूछना न भूलें. 

फॉलो कराएं टाइम टेबल : बच्चों को पढ़ाने के लिए और पढ़ाई में उनका इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए रोजाना पढ़ाई का एक समय तय करें. साथ ही बच्चों के खेल-कूद और बाकी एक्टिविटीज का समय भी निर्धारित करें. इससे बच्चे को पता रहेगा कि उसको कब और कितना समय किस चीज को देना है.

याद करने की कैपिसिटी समझें : बच्चों के पढ़ने और याद करने की क्षमता को समझने का प्रयास करें. बच्चे को बोल कर पढ़ने से जल्दी याद होता है या फिर लिख कर. इस बात को समझने के बाद बच्चे को उसी के मुताबिक पढ़ने की सलाह दें. 

बच्चों की बातों को इंपॉर्टेंस दें : बच्चों की बिना वजह की बातों को सुनकर कई बार पेरेंट्स उनको डांट कर चुप करवा देते हैं. मगर इससे आपके बच्चे का कॉन्फीडेंस कम हो सकता है.(Pareting tips) इसलिए बच्चों की हर छोटी-बड़ी बात को इंपॉर्टेंस देने की कोशिश करें. 

उत्साह बढ़ाएं : बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करते रहें. खासकर परीक्षा में उसके कम नंबर लाने पर बच्चों को डांटने और शर्मिंदा करने की जगह, भविष्य में अच्छा परफॉर्म करने की सलाह दें और उसका हौसला बढ़ाएं. (Pareting tips)

पढ़ने के लिए लालच न दें : पढ़ने के लिए बच्चों को लालच देने की कोशिश कभी न करें. क्योंकि इससे बच्चे को आप रोज पढ़ने के लिए नहीं कह सकेंगे साथ ही बच्चा इससे लालची भी बनता जायेगा. (Pareting tips)इसलिए बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें और उनके हर प्रयास की सराहना करना न भूलें.

हर बार की तरह इस बार भी जलवा दिखाने के लिए आ रहा है iPhone का ये मॉडल, फोटो देखेंगे तो नज़र नहीं हटेगी !

click here to join our whatsapp group