logo

Russia Ukraine War मे भारी पड़ रही यूक्रेन की सेना ने मात्र 11 दिनों मे कई हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन वापिस ली

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन के युद्ध को करीब 7 महीने हो चुके हैं. लेकिन ये युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे मे एक ऐसी खबर आई है जो यूक्रेन के हितेषी लोगों के लिए राहत भरी है. जानिए पूरी खबर
 
russia ukraine war
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Russia Ukraine War Update: युद्ध के शुरुआती दिनों में यूक्रेन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है । इस युद्ध के कारण यूक्रेन मे बच्चे बूढ़े युवा सब अपने घरों से बेघर हो गए, लेकिन अब ये युद्ध पलटता नजर आ रहा है ।

यूक्रेन ने रूस से वापिस ली लगभग 3 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन

बीते दिनों यूक्रेन से आई खबर ने सबको चौंका दिया है। यूक्रेन ने रूसी सेना से करीब 3000 वर्ग किलोमीटर अपनी जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया।

रूस की सेना ने खार्किव के इलाके को खाली करने के साथ वापस लौटने का ऐलान भी कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव के सरकारी अफसरों की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन की सेना न केवल खार्किव के उत्‍तर और दक्षिण में बल्कि पूर्व में भी बढ़त हासिल कर रही है।


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस पर क्या कहा, जानिए

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार शाम को कहा था कि यूक्रेन की सेना ने 1,000 वर्ग किमी क्षेत्र वापस लिया है। शनिवार शाम को फिर उन्होंने कहा कि 2,000 वर्ग किमी के क्षेत्र पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपनी जमीन वापस ले ली है। उधर रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इज्यूम (Izyum) और कुपियांस्क से अपने सैनिकों के वापस जाने की बात को कबूल की है।

ये भी पढ़िये- Russia-Ukraine War: यूरोप का सबसे बड़ा अटॉमिक की सुरक्षा के लिए IAEA ने उठाया बड़ा कदम

russian force

जश्न मनाते नजर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने सैनिकों के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहें है। यूक्रेन सेना प्रमुख ने कहा, "यूक्रेन ने अपनी 3000 वर्ग किलोमीटर जमीन को रूस से युद्ध में वापस ले लिया है। यूक्रेनी सेना ने यह काम सितंबर महीने के मात्र 11 दिनों में ही कर दिया। अगर यूक्रेनी सेना ऐसे ही पूरे आत्मविश्वास के साथ युद्ध करते रही तो रूस की हार तय मानिए।"

ये भी पढ़िये- Russia Syria Attack: रूस ने यूक्रेन से युद्ध के बीच इस देश में भी किए हवाई हमले, 120 की मौत

ukraine nuclear plant
 

यूक्रेन मे अब बिजली की समस्या उत्पन्न हुई

गौरतलब है कि इस युद्ध के चलते यूक्रेन के जपोरिजिया क्षेत्र में स्थित परमाणु प्लांट का आखिरी रिएक्टर भी बंद कर दिया गया है। इसके चलते यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने युद्ध के बीच इस प्लांट को दुर्घटना से बचने के लिए इसे बंद करने की बात कही थी। उधर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से अपनी सेना को इस क्षेत्र से वापस लेने की बात कही है ताकि बिजली की समस्या का निदान ह

why did russia invade ukraine
russia economy
when did the russia ukraine war start
world news
russia ukraine war russian news
ukraine russia war wiki
are russia and ukraine still at war
ukraine and russia war 2022 update today
russia ukraine war live
russian losses in ukraine
nuclear war
russia-ukraine war
putin news
haryana update
haryana update news
haryana update corona
haryana update lockdown