logo

Weather Forecast: आज से मौसम मे होगा बदलाव, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर मे मौसम

Weather Today: IMD के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर मे गर्मी से कुछ राहत देखने को मिल सकती है, इन इलाकों मे हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
 
weather update

Mausam Update: भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके समेत उत्तर भारत में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ चुका है।

बता दें की दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत मे गर्मी बढ़ने पर अब लू चलने लगी है। Heat Wave की स्थिति अब बन चुकी है

दिल्ली समेत उत्तर भारत मे हो सकती है लंबी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update Today) सक्रिय हो चुका है। इसके प्रभाव से दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में लंबे समय तक बारिश (Raining Forecast) होने की संभावना है। इस मौसमी प्रभाव की वजह से 24 से 27 मई 2023 के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही बिजली (lightning) गिरने, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की घटनाएं भी होंगी।

Haryana News: ताऊ खट्टर ने किया बड़ा एलान, हरियाणा वासियों की हुई बल्ले-बल्ले, इस नई योजना के तहत मिलेंगें 71,000 रुपये

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज से होने वाले इस मौसमी बदलाव (Weather Change) की वजह से गर्मी (Weather Today) का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक कम हो जाएगा। इसकी वजह से रात का न्यूनतम तापमान भी 4-5 दिनों के लिए कम होकर 20 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। साथ ही मौसम भी सुहावना हो जाएगा और आप मौसम को एंज्वॉय करेंगे।

इन राज्यों मे कैसा रहा पिछले 24 घंटों मे मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। उत्तर बिहार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश (Raining) और गरज के साथ छींटे पड़े। वहीं दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में लू (Heat Wave) की स्थिति देखी गई।

जानिए कैसा रहेगा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत इन राज्यों मे मौसम?

एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली (Delhi NCR Weather Forecast), उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश संभव है। इसी अवधि में पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तरी बिहार और उत्तर बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी एक- दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

 

click here to join our whatsapp group