logo

SBI News: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए चुना यह सितारा, जो बतांएगे इस बैंक की खूबीयां

SBI Brand Ambassador Mahendra Singh Dhoni Team India के पूर्व कप्तान हैं, जो है लोगो के दिलों की धड़कन, किया भारतीय स्टेट बैंक का उद्दार, SBI ने बनाया ब्रांड एम्बैसेडर

 
Mahendra Singh Dhoni SBI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News:  आपको जानकर खुशी होगी की हमारे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहको को एक बड़ा उपहार दिया है। आपको बता देें की SBI द्वारा Mahendra Singh Dhoni का चयन कर लिया गया है। Mahendra Singh Dhoni जो कि Team India के कप्तान रह चुके है। उनके संयम, संतोष और काबलियत को देखते हुए SBI ने Mahendra Singh Dhoni को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। अब Mahendra Singh Dhoni SBI की मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

Kisan News: सभी किसानों के लिए है बड़ी खुशखबरी, अब SBI देगा 3 लाख तक का लोन वह भी सिर्फ 4% ब्याज पर,

जानिए SBI के चेयरमैन की विचारधारा

 SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, “इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.”

SBI Bank News: अब हर घर खुलेगा बैंक, सरकार ने लागु किए नए नियम

जानिए SBI के शेयरो की कीमत
 आपको बता दें की SBI के शेयरो मे तकड़ा उछाल चल रहा है बीते दिने इन शेयरो मे 13.85 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। जो कि 561 रुपये पर  जाकर बंद हुई थी। इस शेयर का 52 वीक हाई 629.65 रुपये लो 499.35 रुपये है। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 5,00,670.73 करोड़ रुपये है।