logo

SBI की 400 दिनों की FD पर मिल रहा है बड़ा ब्याज, जल्दी देखे पूरी जानकारी और उठाये फायदा

देश के सबसे बड़े सरकारी स्कीम ने अपनी 400 दिनों की स्पेशल स्कीम को फिर से ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया है. हालांकि, ये स्कीम सीमित अवधि के लिए ओपन हुई है. बैंक इसमें निवेश पर सात फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.

 
SBI fd scheme

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) को फिर से शुरू कर दिया है. इस स्कीम में निवेश करने वालों को सात फीसदी से अधिक की दर से ब्याज (Interest) मिलेगा. 

स्टेट बैंक इस स्पेशल FD स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है. इस FD स्कीम को बैंक ने दोबारा शुरू किया है. इससे पहले बैंक ने इस रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम को एक निश्चित अवधि के लिए लॉन्च किया था और यह 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च 2023 तक निवेश के लिए उपलब्ध थी.

कितना मिल रहा है ब्याज?

यह भी पढ़ें : BPL Ration Card और Ayushman Card की दूसरी लिस्ट हुई जारी, Direct Link से देखें अपना नाम

SBI की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 'अमृत कलश' पर बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 12 अप्रैल 2023 से ये स्कीम निवेश के लिए दोबारा ओपन हुई है और निवेश के लिए ये स्कीम 30 जून तक उपलब्ध है.

हर महीने ले सकते हैं ब्याज

अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं. इस स्पेशल FD डिपॉजिट पर मैच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों  के खाते में जमा कर दिया जाएगा. टीडीएस इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. अमृत कलश योजना में प्रीमैच्योर और लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.

एक लाख के निवेश पर कितना ब्याज?

मान लीजिए अगर एक सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत एक लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे सालाना 8,017 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 8,600 रुपये मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Haryana Govt Job Alert: हरियाणा में HKRN में 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, जानें आवेदन आवेदन प्रक्रिया

ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. अमृत कलश स्पेशल FD में दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान है. साथ ही लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है.

ऑनलाइन कर सकते हैं निवेश

बैंक के अनुसार, अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. इस योजना में निवेश करने के लिए आप SBI का योनो बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ब्रॉन्च में भी जाकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 

पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से देश के बैंकों ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंकों ने FD को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी के साथ नई स्कीम की भी शुरुआत की थी. 

click here to join our whatsapp group