logo

Hisar मे थाने में भिड़े ग्रामीण और पुलिस वाले,ग्रामीणो और पुलिसवालों को आयी चोटें, जानिए क्या है मामला।

Haryana Update, Hisar.हरियाणा के हिसार के बरवाला में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़त हो गई है। इसमें SHO समेत 3 पुलिस कर्मियों और कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं।
 
hisar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar: हरियाणा के हिसार के बरवाला में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़त हो गई है। इसमें SHO समेत 3 पुलिस कर्मियों और कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं। इस बीच एक व्यक्ति ने थाने में ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक तरफ जहां गांव कुंभा के ग्रामीण एकत्रित होकर थाने के ओर चल पड़े हैं, वहीं हिसार से भारी संख्या में पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बरवाला रवाना किया गया है। फिलहाल वहां तनातनी के हालात बताए जा रहे हैं।

hisar

वीडियो बनाने से रोकने पर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार बरवाला थाने में कुंभा गांव के दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर बुधवार को पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी कि एक युवक अपने मोबाइल फोन से वहां की वीडियो बनाने लगा। एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया तो पास खड़े पुलिसकर्मी ने युवक को वीडियो बनाने से रोका। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद विवाद हो गया। पुलिस कर्मी युवक को खींच कर थाने के अंदर ले जाने लगे तो विवाद बढ़ गया। ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ भीड़ गए।

hisar police

Read This:Hisar मे कर्ज उतारने के लिए छाप डाले 5 लाख के नकली नोट,कैसे रची पूरी साजिश

पुलिस कर्मी और ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

पुलिस और ग्रामीणों में हुई भिड़ंत में दोनों पक्षों को चोटें आई। इस बीच गांव कुंभा के ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में ही जहर पी लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उसे और घायल पुलिस कर्मियों को बरवाला के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाने में विवाद की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वे भारी संख्या में बरवाला के लिए निकल पड़े। दूसरी तरफ तरफ पुलिस बल भी हिसार से रवाना किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हैं।