logo

Haryana Ration Card Update: नए BPL और AAY राशन कार्ड बनकर तैयार, केवल इन्हीं लोगों को मिलेगा फ्री राशन

हरियाणा में अब परिवार पहचान पत्र (pariwar pahchan patra) की शर्तों के अनुसार ही नए राशन कार्ड (ration card) बनाए गए है और लिस्ट जारी कर दी गयी है, तो जल्दी देखिये पूरी डिटेल्स 

 
haryana news

हरियाणा में अब परिवार पहचान पत्र (pariwar pahchan patra) की शर्तों के अनुसार ही नए राशन कार्ड (ration card) बनाए गए हैं। हरियाणा सरकार के सिटीजन रिसोर्स इंफरमेशन डिपार्टमेंट ने पात्र परिवारों के राशन कार्ड तैयार करके पोर्टल पर डाल दिए हैं। इसमें बीपीएल (BPL Ration Card) व एएवाई कार्ड (AAY Ration Card) ही हैं।

 राशन कार्ड की बाकी सभी श्रेणियों को खत्म कर दिया गया है। पात्र लोग सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जाकर अपना राशन कार्ड निकलवा सकते हैं। बीपीएल व एएवाई परिवारों को अब राशन डिपूओं पर अब फ्री राशन मिलेगा। फतेहाबाद के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विनीत जैन ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार अब तक एएवाई (AAY Ration Card), सीबीपीएल (CBPL Ration Card), एसबीपीएल (SBPL Ration Card), ओपीएच (OPH ration card) व एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) धारक थे। इन लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर राशन मिलता था। लंबे समय बाद सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसका जिम्मा सिटीजन रिसोर्स इंफरमेशन डिपार्टमेंट ( सीआरआईडी ) को दिया। 

IAS Interview Questions: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता? मिला ये जवाब

सीआरआईडी ने परिवार पहचान पत्र के आधार पर व उनकी शर्तों को लागू करके नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की। इसमें अब दो तरह के ही राशन कार्ड बने हैं। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल व एएआई ही कार्ड बनाए गए हैं। बाकी तीन श्रेणियों के कार्डों का अब कोई वजूद नहीं रहा। अब तीन महीने बाद पीपीपी के आधार पर राशन कार्ड अपडेट होते रहेंगे। यानि पीपीपी में 1 लाख 80 हजार से कम इनकम होने पर नए कार्ड बनेंगे वहीं जिनकी इनकम इससे ज्यादा होगी, उनके राशन कार्ड काट दिए जाएंगे।

डीसी ने राशन डिपूओं का किया औचक निरीक्षण

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पात्र गरीबों एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शहर फतेहाबाद में विभिन्न राशन डिपूओं का औचक निरीक्षण किया और जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे राशन गुणवत्ता की जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक विनित कुमार जैन को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सामग्री जरूरतमंद परिवारों को समय पर मिलनी चाहिए और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी राशन से वंचित न रहे। 

दीजिए जवाब, वो क्या है जो दिन में लेने के बजाये रात को बिस्तर पर लेने में ज्यादा अच्छा लगाता है?

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने वीरवार को शहर फतेहाबाद में वार्ड नंबर 2 स्थित राजीव डिपू होल्डर, वार्ड नंबर 6 स्थित नरेश डिपू होल्डर, वार्ड नंबर 7 स्थित गौरव डिपू होल्डर, वार्ड नंबर 10 स्थित भूपिंद्र डिपू होल्डर व वार्ड नंबर 26 स्थित ममता रानी डिपू होल्डर की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया। डिपू स्थल पर पाई गई कमियों को ठीक करवाने बारे उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

फतेहाबाद जिले में राशन डिपू की स्थिति

जिले में 369 राशन डिपू हैं। इन डिपूओं पर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जा रही है। फतेहाबाद के शहरी क्षेत्र में 22 व ग्रामीण क्षेत्र में 85 राशन डिपू है। इसी प्रकार से रतिया के शहरी क्षेत्र में 17 व ग्रामीण क्षेत्र में 64, रतिया के शहरी क्षेत्र में 23 व ग्रामीण क्षेत्र में 55, जाखल के शहरी क्षेत्र में 7 व ग्रामीण क्षेत्र में 19, भूना के शहरी क्षेत्र में 6 व ग्रामीण क्षेत्र में 39 तथा भट्टू के ग्रामीण क्षेत्र में 32 राशन डिपू हैं।

एक जनवरी से परिवार पहचान पत्र आधारित होगा राशन

एक जनवरी, 2023 से राशन परिवार पहचान पत्र आधारित है। फतेहाबाद जिले में परिवार पहचान के आधार पर कुल एक लाख 62 हजार 318 राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड शामिल हैं। फतेहाबाद में 50403 राशन कार्ड, रतिया में 33268, टोहाना में 30380, जाखल में 7933, भूना में 21526 तथा भट्टू में 18808 राशन कार्ड बनाए गए हैं। एक जनवरी से पात्र परिवार नजदीक के राशन डिपू पर जाकर राशन प्राप्त कर सकता है।

प्रवासी मजदूरों के लिए लागू है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

प्रवासी मजदूरों के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भी लागू है, जिनको राशन मिल रहा है। सरकार द्वारा लाभार्थियों को उचित एवं निर्धारित दरों पर राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इसके अलावा एपीएल श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के राशन उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच किलोग्राम प्रति यूनिट अतिरिक्त गेहूं मुहैया करवाया जा रहा है। एपीएल श्रेणी पर सरकार द्वारा कोई राशन जारी नहीं किया जा रहा है।

अब तक इन दरों पर मिलता था राशन

एएवाई कार्ड श्रेणी के उपभोक्ताओं को गेहूं 18 किलोग्राम प्रति कार्ड 2 रुपये प्रति किलोग्राम, सरसों तेल 250 रुपये प्रति कार्ड, चीनी एक किलोग्राम प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्रामी तथा बाजरा 17 किलोग्राम एक रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध करवाया जाता था। 

इसी प्रकार से सीबीपीएल कार्ड श्रेणी के उपभोक्ताओं को गेहूं 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट 2 रुपये प्रति किलोग्राम, सरसों तेल 250 रुपये प्रति कार्ड, चीनी एक किलोग्राम प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा बाजरा 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट 1 रुपये प्रति किलोग्राम, एसबीपीएल उपभोक्ताओं को गेहूं 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट 2 रुपये प्रति किलोग्राम, सरसों तेल 250 रुपये प्रति कार्ड, चीनी एक किलोग्राम प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम व बाजरा 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट 1 रुपये प्रति किलोग्राम, ओपीएच उपभोक्ताओं को 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट 2 रुपये प्रति किलोग्राम व बाजरा 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट एक रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध करवाया जाता रहा है।

click here to join our whatsapp group