logo

Cheque पर 2 लाइन खीच कर समझते है कि ये कैंसिल हो गया, आप गलत सोचते हो, आपको भरना पढ़ सकता है भारी नुक्सान, जानिए पूरी खबर

Real Facts: अगर आप भी लेन-देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, जानिए पूरी खबर...
 
Cheque पर 2 लाइन खीच कर समझते है कि ये कैंसिल हो गया, आप गलत सोचते हो, आपको भरना पढ़ सकता है भारी नुक्सान, जानिए पूरी खबर 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हम आपको बता दे की आज कल चेक का इस्तेमाल बहुत किया है और हम उनको कैंसिल करने के लिए उसपे लाइन लगा कर कैंसिल लिख देता है,Haryanaupdate.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायगा की इसका क्या मतलब है और इससे चेक कैंसिल होता है या नहीं, ध्यान से पढ़े....

अगर आप भी लेन-देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. अक्सर हम चेक का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते हैं. ऐसे में कई बार हमे इसके चलते भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आप भी चेक देते समय कार्नर में 2 लाइनें जरूर खींचते होंगे.

चेक के ऊपर लाइनें क्यों खींचते हैं

लेकिन, क्या आपको इनका मतलब पता है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप चेक के ऊपर लाइनें क्यों खींचते हैं और नहीं खींचने पर क्या होगा. कहीं आपका चेक तो बाउंस नहीं हो जायेगा या पैसे कहीं गलत हाथों में न चले जाएं. ऐसी सभी बातों की आज हम आपको जानकारी देंगे.

चेक देते वकत इन बातों का ध्यान रखें
चेक देते समय हमे कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. जैसे जिसको पैसे देने हों उसका नाम, अमाउंट और बाकि डिटेल्स सही हों. चेक पर किसी भी तरह का ओवर राइट न किया हो. साइन भी सही से किया हो.

लाइन क्यों खींची जाती है
चेक पर लाइन खींचना बहुत जरुरी होता है. लाइन के साथ आपको वहां या चेक के पीछे अकाउंट पेई (ac payee) भी लिखना जरुरी होता है. इसका मतलब होता है कि चेक पर लिखा हुआ अमाउंट सीधे ग्राहक के अकाउंट में जाए. आप अकाउंट पेई के बाद इसको कैश में नहीं ले सकते हैं. ये अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ही आएगा.

क्रॉस करके छोड़ सकते है बैंक को खाली 

वहीं, अगर आप अकाउंट में पैसा नहीं लेना चाहते हैं तो आप क्रॉस करके इसको खाली छोड़ सकते हैं. इसके आगे आपको कुछ भी लिखने की जरुरत नहीं है. आप ये चेक बैंक में जमा करके पैसा कैश में ले सकते हैं.