logo

आखिर क्यों Tata Safari बनी विराट कोहली पहली पसंद, खुद विराट कोहली ने बताई SUV की ये खास वजह

विराट कोहली के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कई लग्ज़री कारें मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अपनी पहली कार को लेकर ख़ासा क्रेज था. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि, आखिर पहली कार खरीदने के पीछे क्या मोटिवेशन थी.

 
tata safari विराट कोहली

क्रिकेट के मैदान में अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लग्ज़री और परफॉर्मेंस व्हीकल्स का खूब शौक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचने से उनकी पहली गाड़ी कौन सी थी? इतना ही नहीं आखिर ऐसा क्या कारण था कि उन्होनें अपनी पहली गाड़ी के तौर एक SUV को चुना था. ऐसे ही कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा विराट कोहली ने खुद किया है. 

स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया कि, कारों को लेकर उनके लिए काफी बड़ा बदलाव हुआ है, पहले उन्हें स्पोर्ट्स कार का बहुत क्रेज था और बेसब्री से स्पोर्ट कार लेना चाहते थें. विराट कहते हैं कि, "चीजें बदलती हैं, प्राथमिकताएं बदलती हैं और अब आप एक फैमिली और SUV कार के बारे में सोचते हैं. गाड़ी में जगह होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: Haryana Ka Mousam: हरियाणा मे बदले मौसम का मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता, दो दिन तक बारिश होने की संभावना

ये थी विराट की पहली गाड़ी

जब उनसे पूछा गया कि, उनकी पहली कार कौन सी थी तो विराट कहते हैं कि, "पहली गाड़ी जो मैंने खुद खरीदी थी, वो थी टाटा सफारी." टाटा सफारी को लेकर विराट कहते हैं कि, "टाटा सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी होती थी कि, रोड़ पर चलेगी तो जो सामने आ रहे हैं वो अपने आप ही साइड हो जाएंगे. ये मोटिवेशन थी सफारी खरीदने की. ये नहीं था कि, गाड़ी अच्छी चलती है या फिर स्पेस है, लेकिन जब चलती है न तो लोग हट जाते हैं."

सांकेतिक तस्वीर: Tata Safari Dicor- Pic: Riju K

यह भी पढ़े: Haryana Aaj ka Gehun rate: हरियाणा में गेहूं का आज का ताज़ा रेट, जानिए

कैसा था Tata Safari का क्रेज: 

टाटा मोटर्स ने Tata Safari को साल 1998 में पहली बार एक मिड-साइज SUV के तौर पर पेश किया था. इस एसयूवी ने बाजार में आते ही युवाओं के बीच जबरदस्त पकड़ बना ली थी. आलम ये था कि, बड़े-बड़े उद्योगपति, सेलिब्रिटी और राजनेता भी इस एसयूवी में सफर करना पसंद करते थें.

फर्स्ट जेनरेशन Safari को फोल्डेबल थर्ड रो, स्पेसियश इंटीरियर के साथ 7-सीटर SUV के रूप में डिज़ाइन किया गया था. हालांकि, साल 2021 में एक बार फिर से टाटा मोटर्स ने SAFARI नेम्प्लेट से अपनी नई एसयूवी बाजार में उतारी, जो कि मौजूदा समय में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

click here to join our whatsapp group