logo

Aadampur By-Election: कांग्रेस छोड़ने के 2 घंटे बाद ही इनेलो की टिकट कुरडाराम को, कल नामांकन भरवाएंगे ओपी चौटाला

Big Breaking: आदमपुर उप चुनाव की टिकट के लिए तीन नाम आए थे. ज्यादातर कार्यकर्ताओं का कहना था कि परिवार से किसी सदस्य को चुनाव लड़वाया जाए. दूसरा राजेश गोदारा को चुनावी मैदान में उतारा जाए, तीसरा कुरडा राम का आया. कुरडा राम को किसानों के प्रति संघर्ष की वजह से इन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
 
Aadampur By-Election: कांग्रेस छोड़ने के 2 घंटे बाद ही इनेलो की टिकट कुरडाराम को, कल नामांकन भरवाएंगे ओपी चौटाला

Aadampur By-Election: अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेस में इसकी घोषणा की कि इनेलो ने आदमपुर उपचुनाव के लिए कुरडा राम नंबरदार को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
इसके 2 घंटे बाद ही इनेलो ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया. टिकट न मिलने से नाराज कुरडा राम ने आज 11 बजे ही कांग्रेस छोड़ी थी. 

आदमपुर उप चुनाव की टिकट के लिए तीन नाम आए थे. ज्यादातर कार्यकर्ताओं का कहना था कि परिवार से किसी सदस्य को चुनाव लड़वाया जाए. दूसरा राजेश गोदारा को चुनावी मैदान में उतारा जाए,वे पार्टी कार्यकर्ता के सुख दुख में साथ दें और तीसरा कुरडा राम का आया.(Three names came for the ticket of Adampur by-election. Most of the workers said that a member of the family should be made to contest the election. Second, Rajesh Godara should be fielded in the electoral fray.

Politics : AAP ने जजपा छोड़कर आए पूर्व जिला पार्षद को निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप
They should support the party worker in happiness and sorrow and the third Kurda came from Ram.)

कुरडा राम को किसानों के प्रति संघर्ष की वजह से इन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
किसानों के लिए आंदोलन को मजबूत किया और हिसार की लड़ाई लड़ी. सभी से विचार विमर्श करने के बाद कूरडा राम को पार्टी में शामिल किया.

"कल 11 बजे करवाया जाएगा नामांकन दाखिल"

अभय चौटाला ने कहा कि कल 11 बजे उनका नामांकन इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला द्वारा दाखिल करवाया जाएगा. कांग्रेस के पास कोई स्थानीय व्यक्ति नहीं था. इसलिए बाहर से जयप्रकाश को टिकट दी. हुड्‌डा ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए जयप्रकाश को टिकट दी.(Abhay Chautala said that tomorrow at 11 o'clock his nomination will be filed by INLD supremo OP Chautala. The Congress did not have any local people. Therefore, ticket was given to Jaiprakash from outside. Hooda gave ticket to Jaiprakash to benefit the BJP.)

अभय ने कहा कि जयप्रकाश ने कलायत में बागडी और गादड़ी की बात कर लोगों का अपमान किया. परंतु लोग इतने मूर्ख नहीं है कि अपमान करने वालों को वोट देंगे.

FATEHABAD: 2 करोड़ में बैठे बैठाए सरपंच बनाने का ऑफर, ढिंगसरा गांव में 3 लोगों ने लालच दिया
इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और इनेलो के बीच है. सभी मिलकर कुलदीप की मदद करने वाले हैं. अभय ने कहा कि जो कभी भाजपा को गालियां देते थे, आज वहीं भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

"आदमपुर से हविपा पार्टी से लड़ चुके हैं 2000 में चुनाव"

INLD में शामिल हुए कुरडा राम पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल के करीबी रहे. बंसीलाल जब कांग्रेस में थे तो वे उनके साथ कांग्रेस में थे. कांग्रेस छोड़ने के बाद बंसी लाल ने हरियाणा विकास पार्टी बना ली. हविपा की टिकट पर 2000 में आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा.(Kurda Ram, who joined INLD, was close to former Chief Minister Chaudhary Bansi Lal. When Bansilal was in Congress, he was with him in Congress. After leaving the Congress, Bansi Lal formed the Haryana Vikas Party. Contested the assembly elections from Adampur in 2000 on the ticket of HVP.)

इसके बाद बंसीलाल ने हविपा का कांग्रेस में विलय कर दिया. वे कांग्रेस में प्रदेश संगठन सचिव, जिला महामंत्री, लोहारू हलका पर्यवेक्षक रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त जल संघर्ष समिति का गठन किया. पिछले 4 साल से वे आदमपुर में जल संघर्ष समिति के तहत आदमपुर क्षेत्र में पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त किसान आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं.

click here to join our whatsapp group