logo

Politics : AAP ने जजपा छोड़कर आए पूर्व जिला पार्षद को निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप

सुशील गुप्ता(Sushil Gupta)  ने कहा कि राम प्रसाद गढ़वाल थोड़े दिन पहले जजपा छोड़कर आप में आया था. वह टिकट चाहते थे, परंतु टिकट न मिलने पर वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए.
 
Politics : AAP ने जजपा छोड़कर आए पूर्व जिला पार्षद को निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप

Haryana Upodate, Politics: आम आदमी पार्टी(AAP) ने हिसार में पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में पूर्व जिला पार्षद रामप्रसाद गढ़वाल(Ramprasad Gadwal) को पार्टी से बाहर कर दिया. 
बुधवार को पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता(Sushil Gupta) और नेशनल एडवाइजर अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप ने आदमपुर उपचुनाव में सर्वे करवा कर टिकट दी है.

Rajasthan Politics: "घर की बातें हम सुलझा लेंगे"-Ashok Gehlot

कई साथी टिकट की दौड़ में थे. सर्वे में सतेंद्र कुमार का नाम टॉप पर आया.(You have given ticket after conducting a survey in Adampur by-election. Many friends were in the race for tickets. Satendra Kumar's name came on top in the survey.)

"पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल"("Was involved in anti-party activities")

सुशील गुप्ता(Sushil Gupta)  ने कहा कि राम प्रसाद गढ़वाल थोड़े दिन पहले जजपा छोड़कर आप में आया था. वह टिकट चाहते थे, परंतु टिकट न मिलने पर वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए.
इसलिए उन्हें आज से पार्टी से निष्कासित किया गया. एक दो दिन में भाजपा के कुछ बड़े नेता भी पार्टी से जुड़ने वाले हैं. आदमपुर के हर गांव में कार्यकर्ता पहुंचा है. भव्य अमेरिका से आए हैं और चुनाव दादा और पिता के नाम पर लड़ना चाहते हैं.

"पार्टी सर्वे के आधार पर देती है टिकट"("Party gives tickets on the basis of survey")

सुशील गुप्ता(Sushil Gupta) ने कहा कि कुलदीप से मिलने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, अब इन्हें मिलने के लिए विदेश जाना पड़ेगा. पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है. 
हमारी पार्टी में पैसे, सिफारिश नहीं चलती. आप का बहुत ही माना हुआ सिद्धांत है, पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देती है. आकंड़ों के आधार पर टिकट दिया गया. राम प्रसाद गढ़वाल को सर्वे की स्थिति के बारे में बताया गया.

उन्होंने उसी वक्त कह दिया कि मैं तो सिर्फ टिकट के लिए आया था. उन्होंने पार्टी छोड़ने की बजाए दूसरी पार्टी के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लिया. वे लालच के साथ जुड़े थे, परंतु उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी. पार्टी को ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं होगी.

click here to join our whatsapp group