logo

Sunil Jakhar Left Congress: सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

Congress Leader Sunil Jakhar Left The Party: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
 
Sunil Jakhar Left Congress: सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, लगाए गंभीर आरोप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Congress Leader Sunil Jakhar Left The Party: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. सुनील जाखड़ ने सोनिया गांधी से एक अपील भी की. सुनील जाखड़ ने कहा कि राजनीति सारे देश में कर लीजिएगा, पंजाब को बक्श दीजिए. अंबिका सोनी से पूछिए Sikhism क्या है? पंजाब का बेड़ा गर्क दिल्ली में बैठे उन नेताओं ने किया है, जिनको पंजाब के बारे में पता नहीं है.

 

 

Also Read This News-Vivo के 5G Smartphone पर ऑफर, 23 हजार के फोन को लें 3 हजार से कम में, जानिए कैसे

बता दें कि सुनील जाखड़ ने फेसबुक लाइव करके कांग्रेस के सीनियर नेताओं को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने राहुल गांधी को कहा कि आप दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं कर सकते तो कम से कम Asset और Liability की पहचान करना तो सीखें.

Also Read This News-Jhansi: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, देखिए Video

सुनील जाखड़ ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी का भाषण सुना. बड़ा भावुक भाषण था. उन्होंने कहा कि असाधारण स्थिति को असाधारण समाधान की जरूरत होती है. कांग्रेस का चिंतन शिविर औपचारिकता पूरी करने से ज्यादा कुछ नहीं है. जब पार्टी का अस्तित्व खतरे में है, उसको बचाने का समय है तब हम ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कांग्रेस के कंधों पर देश का दायित्व है.

उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में 6 कमेटियां बनाई गई हैं. कोई विदेश नीति पर चर्चा कर रही है तो कोई आर्थिक हालात पर चर्चा कर रही है. कांग्रेस आज एक मुख्य विपक्षी पार्टी है और हमारा फर्ज है कि इन विषयों पर हमारी एक राय हो. लेकिन उससे भी ज्यादा जैसे कहते हैं कि घर को सजाने का तसव्वुर तो है बहुत, पहले ये तो तय हो कि घर को बचाएं कैसे?