logo

Jhansi: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, देखिए Video

Hisar Desk. Jhansi viral video:यूपी (UP) के झांसी में स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र उस वक्त हैरान रह गए जब शादी के जोड़े में एक दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को परीक्षा दिलाने पहुंचा.
 
Jhansi: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, देखिए Video
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. दरअसल एक दिन पहले ही इलाके के सुल्तानपुरा गांव में बारात आई थी और जिस लड़की की शादी थी, उसकी फेरों के अगले दिन कॉलेज में परीक्षा होनी थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद सुबह विदाई होती तो परीक्षा छूट जाती. इस पर वर और वधू पक्ष के बीच बातचीत हुई जिसके बाद शादी की कुछ रस्में परीक्षा के बाद कराने पर सहमति बनी.

 

 

जोड़े पर टिकी निगाह

इसके बाद मध्य प्रदेश (MP) के पृथ्वीपुर का रहने वाला दूल्हा अंकुश साहू अपनी दुल्हन पूजा को लेकर परीक्षा दिलाने कॉलेज पहुंचा. सुल्तानपुरा की पूजा साहू (Puja Sahu) शादी के जोड़े में जब बीए (BA) सेकंड ईयर की परीक्षा देने कालेज पहुंची, तो सबकी नजरें इस जोड़े पर टिक गईं.

Also Read This News-लोगों को दीवाना बनाने आ रहा ये ‘Mini Phone’, जानिए फीचर्स

पूजा के साथ उसका दूल्हा भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचा. कॉलेज परिसर में मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अलग तरह का नजारा था. जब तक पूजा परीक्षा देती रही, दूल्हे राजा बाहर इंतजार करते रहे. 

दुल्हन का संदेश

परीक्षा देने के बाद पूजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मायके और ससुराल पक्ष दोनों की सहमति से परीक्षा देने आई थी. ससुराल वाले आगे की पढ़ाई की इजाजत दे रहे हैं ये हमारे लिए बहुत बड़ी और अच्छी बात है. लड़कियों को शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए, जिससे कुछ बनकर वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.

मैं अपनी सभी सहेलियों को संदेश देना चाहूंगी कि वो भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ कुछ बनने की कोशिश करें. ताकि उन्हें दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत न पड़े.'

Also Read This News-Wheat Export: आपकी थाली से गायब न हो रोटी इसलिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानिए

वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद शादी की बाकी रस्मों को पूरा करने के लिए दूल्हा और दुल्हन गांव के लिए रवाना हो गए. इस तरह ये स्टोरी और शादी के दौरान परीक्षा देने पहुंचे जोड़े की तस्वीरें एक दूसरे के मोबाइल फोन से होते हुए वायरल हो गईं.