logo

तैयार हो रहा है हरियाणा का पांच मंजिला हाईटेक बस अड्डा, इन रूटों पर चलेगी बस

Haryana's New Hightech Bus Stand, Faridabad.हरियाणा के फ़रीदाबाद के एनआईटी में नए बस अड्डे (Haryana's New Hightech Bus Stand) को तैयार किया जा रहा है। इस बस अड्डे के बन जाने से कई लोगों को लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार भी इस बस अड्डे को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहती है ताकि यात्रियों के लिए इस बस अड्डे को शुरू किया जा सके तो वहीं अब यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को हरियाणा दिवस पर इस हाईटेक बस अड्डे (Haryana's New Hightech Bus Stand) की सौगात मिल सकती है।

 
तैयार हो रहा है हरियाणा का पांच मंजिला हाईटेक बस अड्डा, इन रूटों पर चलेगी बस

लगभग पूरा हो चुका है बस अड्डे का काम

Haryana Update. इस बस अड्डे का लगभग काम पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम भी तेजी से किया जा रहा है। शुरुआत में किन रूटों पर बस चलाई जाने वाली हैं उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कई रूटों पर बसों का संचालन किया जाने वाला है। इस बस अड्डे से कई सिटी बसों का संचालन भी किया जाएगा।

 

 

हरियाणा दिवस पर शुरू होगा ये नया बस अड्डा

हरियाणा के फ़रीदाबाद में एनआईटी में नए बस अड्डे (Haryana's New Hightech Bus Stand in Faridabad) का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बस अड्डे का निर्माण 125 करोड़ की लागत से किया किया जा रहा है जिसका 75% काम अब पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि अब यहाँ सिर्फ सौंदर्यीकरण का काम बचा है जिसे तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद है कि इस बचे हुए काम को भी 15 अक्टूबर से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा दिवस यानि 1 नवंबर को ये बस अड्डा आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

 

 

4 एकड़ जमीन पर बना है बस अड्डा

इस बस अड्डे से शुरुआत में अलग अलग प्रदेशों के लिए 50 बसों का संचालन किया जाने वाला है। वहीं 60 सिटी बसों का संचालन भी इस बस अड्डे से किया जाने वाला है। ये बस अड्डा 4 एकड़ जमीन पर बना है और ये पाँच मंज़िला है। ग्राउंड फ्लोर पर ही 9 बूथ पर 18 बसें एक साथ खड़ी हगो सकती हैं। 900 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध है।

इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें

हरियाणा रोडवेज की एनआईटी से हिसार तक 2 बसें, एनआईटी से जयपुर 1 बस, एनआईटी से चंडीगढ़ 3 बसें, एनआईटी से हल्द्वानी 1 बस, एनआईटी से हरिद्वार 2 बसें, एनआईटी से बैजनाथ 1 बस, एनआईटी से धर्मशाला 1 बस, एनआईटी से कटरा 1 बस, एनआईटी से हमीरपुर 1 बस और एनआईटी से रोहतक 1 बस चलाई जाएंगी। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज और यूपी रोडवेज की भी कई बसें चलने वाली हैं।

click here to join our whatsapp group