logo

Haryana में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन, Smart City फरीदाबाद ने खरीदे 5 इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर

Faridabad : हरियाणा में भी प्रदूषण कम करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। सरकार इसके लिए कई नियम भी बना रही है जिससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट कर सकें। वहीं अब हाल ही में बड़ी खबर आ रही है जिसमें हरियाणा की स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद में पाँच मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को खरीदा गया है।

 
Haryana में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन, Smart City फरीदाबाद ने खरीदे 5 इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर

प्रदूषण कम करने की मुहिम शुरू

Haryana Update. इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को खरीदकर फ़रीदाबाद नगर निगम प्रदूषण कम करने और साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को अब शहर में अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला है। इन ट्रैक्टरों के लिए कई सुविधाएं भी दी जा रही हैं। आइए जानते है खबर को विस्तार से

 

 

स्मार्ट सिटी में खरीदे गए पाँच मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

 

 

प्रदेश में अब प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए हर शहर के निगमों द्वारा भी अलग अलग प्रयास किए जा रहे है। वहीं अब हरियाणा के फ़रीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करने के क्षेत्र में कदम उठाया गया है। फ़रीदाबाद सिटी द्वारा पाँच मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को खरीदा गया है। इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल अब अलग अलग घरो में किया जाएगा।

 

 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर उठा पाएंगे भारी सामान

शहर में प्रदूषण कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ये कदम इसी के लिए उठाये गए है। इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का उपयोग अब अलग अलग कामों में भी किया जा सकेगा। इन ट्रैक्टरों में करीब डेढ़ टन भार उठाने की क्षमता बताई जा रही है।

अलग अलग कामों में इस्तेमाल होंगे ये ट्रैक्टर

इन पाँच मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को अब निगम को सौंप दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का इस्तेमाल बारिश के पानी को निकालने, हार्टीकल्चर के काम और सीवरलाइन के ढक्कन को लाने ले जाने में काम आएंगे। इनके लिए चार चार्जिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं। इनकी बैटरी क्षमता भी 8 घंटे की बताई जा रही है।

click here to join our whatsapp group