logo

Corona Cases Today: 4.15% की दर से भढ़ रहे हैं corona संक्रमण के 8,813 नए केस

Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 8,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15,040 लोग ठीक हुए है.
 
Corona Cases Today: 4.15% की दर से भढ़ रहे हैं corona  संक्रमण के 8,813 नए केस

Haryana update:Corona Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में corona संक्रमितों के 8,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

 

 

रिपोर्ट के अनुसार 15,040 लोग ठीक हुए है. देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,11,252 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.15% है.

also read tihis news:

 सर्दी जुकाम मे इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना खतरनाक, सच्चाई जान काँप जाएंगे आप

आज के आंकड़े का कल के केसेज से तुलना करें तो कल के मुकाबले आज केसों में कमी देखने को मिला है. 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले 6 हजार की कमी आई है. कल यानी 15 अगस्त को 14,917 नए मामले सामने आए थे, 14 अगस्त को 14,092 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 12 अगस्त 16,561, 11 अगस्त को 16,299 नए मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त को 12,751, आठ अगस्त को 16167, सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए थे.


दिल्ली में कोराना केसेज(korana cases in delhi)

राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. 15 अगस्त को आए रिपोर्ट के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में 1227 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के 7519 एक्टिव केस हैं. दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14.57 प्रतिशत हो गई है. 2130 लोग ठीक भी हुए हैं.

also read tihis news:

Elon Musk हैं इस भारतीय इंजीनियर के फैन, किया था ये काम

मुंबई में कोरोना के मामले(Elon Musk is a fan of this Indian engineer, did this work)

मुंबई में कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे थे. बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त को मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मामले दर्ज करने के बाद अब शहर में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 33 हजार 172 हो गई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 19 हजार 664 है. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 407 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 8 हजार 290 हो गई है. फिलहाल महानगर में 5,218 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.

click here to join our whatsapp group