logo

सर्दी जुकाम मे इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना खतरनाक, सच्चाई जान काँप जाएंगे आप

क्या इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना है खतरनाक… Haryana Update, Antibiotics.अगर आप भी सर्दी जुकाम मे एंटी बायोटिक्स खाते है तो हो जाइए सावधान। हो सकता है इन्फ़ैकशन का खतरा। मौजूदा दौर में एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में किया जाता है। हमारे आसपास ही कई लोग ऐसे होते हैं जो इन दवाइयों
 
सर्दी जुकाम मे इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना खतरनाक, सच्चाई जान काँप जाएंगे आप

क्या इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना है खतरनाक…

Haryana Update, Antibiotics.अगर आप भी सर्दी जुकाम मे एंटी बायोटिक्स खाते है तो हो जाइए सावधान। हो सकता है इन्फ़ैकशन का खतरा।

मौजूदा दौर में एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में किया जाता है। हमारे आसपास ही कई लोग ऐसे होते हैं जो इन दवाइयों का सेवन बड़ी ही लापरवाही से करते हैं, ये उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी में बिना डॉक्टर की सलाह लिए एंटीबायोटिक्स का सेवन खतरे की घंटी है। हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया जो पूरी तरह से आपकी आंखें खोलकर रख देगा।: Health Tips

एंटीबायोटिक्स ने बर्बाद कर दी इस शख्स की जिंदगी

एलेक्स मिडलटन (Alex Middleton) नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप एंटीबायोटिक्स के सेवन करने से पहले कम से कम एक बार जरूर सोचेंगे। दरअसल एलेक्स ने एंटीबायोटिक की हाई डोज ले ली जिसके बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गई। आज नौबत ऐसी आ गई है बिना किसी इंसानी सहारे के वो अपनी जिंदगी नहीं जी पाते, उनकी हमेशा देखभाल करनी पड़ती है।

सर्दी जुकाम मे इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना खतरनाक, सच्चाई जान काँप जाएंगे आप
Alex Middleton

एंटीबायोटिक्स की ज्यादा हाई डोज हो सकती है खतरनाक: Health Tips

26 साल के एलेक्स मिडलटन को एक खतरनाक तरीके का इंफेक्शन हुआ था जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें एंटीबायोटिक की हाई डोज दी थी। हालांकि एलेक्स ने क साथ पहले ही दवाई का सेवन शुरू कर दिया था। एंटीबायोटिक लेने के 2 दिनों बाद ही साइड इफेक्ट्स दिखने लगे। एलेक्स जो पहले काफी तंदरुस्त थे, लेकिन अब वो चल भी नहीं पाते।

Read This: Health Tips: Spine will be strong by eating these things only

एलेक्स की मां को करनी पड़ती हैं देखभाल

एलेक्स मिडलटन के परिजनों का मानना है कि उनको ये दिक्कतें एंटीबायोटिक की वजह से हुई हैं। उनकी मां मिशेल मिडलटन (Michelle Middleton) ने ग्रिम्सबी लाइव से कहा कि एलेक्स को सालभर पहले पेट दर्द रहता था। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें एक नॉन-स्पेसिफिक इंफेक्शन था। एलेक्स को उन्हें सिप्रोफ्लोक्सासिन दिया गया

सर्दी जुकाम मे इस तरीके से एंटीबायोटिक्स खाना खतरनाक, सच्चाई जान काँप जाएंगे आप
Alex Middleton

एलेक्स से हो गई थी बड़ी गलती

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एंटीबायोटिक (Antibiotics) का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर होना चाहिए जब बाकी दवाएं काम नहीं कर रही हों। एलेक्स ने सिर्फ 5 दवाइयों का ही सेवन किया और आखिरी दवाई खाने के बाद ज्वाइंट पेन होने लगा।

दर्द में गुजार रहा है जिंदगी

एलेक्स मिडलटन की मां मिशेल ने बताया कि उनके बेटे को हर वक्त काफी दर्द से गुजरना पड़ता है, इसके बावजूद वो पेन किलर का सेवन नहीं कर पाता क्योंकि इससे बॉडी पर बुरा असर पड़ सकता है। मिशेल ने ये भी बताया कि एंटीबायोटिक खाने के बाद एलेक्स का वजन भी तेजी से घटने लगा।

एलेक्स के लिए लोग कर रहे दुआएं

एमआरआई स्कैन के जरिए डॉक्टर्स को पता चला कि एलेक्स के  शरीर में एक असामान्य रूप से बड़ी सीलिएक आर्टरी है, इसकी जांच जारी है, लेकिन इसे ठीक करने का तरीका अभी तक पता नहीं चल पाया है। एलेक्स की मां दुआ कर रही हैं कि उनका बेटा जल्द सेहतमंद हो जाए।

click here to join our whatsapp group