logo

खेती बाड़ी: हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री बोले: बेरोजगार युवाओं और किसानों को दी जाएगी बिना फीस के ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग

Agriculture News: जे पी दलाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-2024 मे किसानों को बिना किसी फीस के ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग सरकार द्वारा दी जाएगी.
 
haryana agriculture news

Haryana Agriculture News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-2024 मे किसानों को बिना किसी फीस के ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग सरकार द्वारा दी जाएगी. इस ड्रोन स्कीम के तहत इच्छुक उम्मीदवार विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर अंतिम तिथि 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने बताया कि हरियाणा के कृषि विभाग द्वारा खेती बाड़ी वाला एग्रिकल्चर ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देने की  योजना शुरू की जा चुकी है. इस योजना के तहत हरियाणा के बेरोजगार युवाओं और किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे अपना कृषि व्यवसाय शुरू कर सकते है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस ड्रोन योजना से युवा एवं किसान न केवल तकनीकी प्रशिक्षण में माहिर हो जाएँगे  बल्कि आर्थिक रूप से किसान और बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी किसानों के खाते मे PM Kisan की 14वीं किस्त के पैसे

श्री दलाल ने कहा कि कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन के लिए  किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी.फ0पी0ओ0 के मैम्बर होना अनिवार्य है. कृषि मंत्री दलाल ने ये भी बताया कि चयन की प्रक्रिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभ्यर्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी.एच.सी.एफ.पी.ओ. में अनुभव एवं   कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा. जेपी दलाल ने बताया कि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए चुने हुए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी. ज्यादा जानकारी पाने के लिए किसान एवं युवा संअपने जिलों के सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

खेती बाड़ी की खबरों को पढ़ने और कृषि से संबन्धित जानकारी के लिए हमारी वैबसाइट HaryanaUpdate.Com से जुड़े रहिए

click here to join our whatsapp group