logo

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बाजरे पर 450 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगी MSP, ताऊ खट्टर ने किया ऐलान

CM ने वर्ष 2023-24 के बजट में कहा कि बाजरा एक ऐसा मोटा अनाज है जो लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में काफी लाभदायक होता. इसके लिए 1442 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

 
haryana news
केंद्र सरकार ने मोटे अनाजों को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य लोगों में मोटे अनाज के प्रति जागरूकता फैलाना है. हरियाणा सरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई श्रीअन्न योजना को प्रोत्साहित करने के लिए संभावनाएं तलाश रही है.
 हरियाणा सरकार ऐसी लघु, सूक्ष्म और मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करेगी जो बाजरे की फसल की कटाई के बाद उसके प्रबंधन, प्रसंस्करण और ब्रार्डिंग को बढ़ावा दें, वहीं सरकार लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगो को ऋण उपलब्ध कराने में Help करेंगी.

मोटे अनाज के प्रति सरकार फैला रही जागरूकता 

1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget पेश करते समय श्रीअन्न योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज और उसकी खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है. प्रारंभ में अन्य सरकारे बाजरे की खेती को प्रोत्साहित करने की हक में नहीं थी, क्योंकि हरियाणा में बिकने के लिए बाजरा राजस्थान से आता था. 

राजस्थान मे बाजरे का MSP निर्धारित नहीं होता. जबकि राज्य में बाजरे की फसल की खरीद 2,350 रुपए प्रति क्विंटल तक रही है. इसके अलावा CM मनोहर लाल ने किसानों को फसलों की भरपाई करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की हुई है. समय के साथ- साथ बाजरे से बनी खिचड़ी, बिस्किट और नमकीन की मांग बढ़ती जा रही है

मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभकारी  

इस योजना के अंतर्गत 2,350 रूपये क्विंटल से कम पर बाजरे की बिक्री होती है तो सरकार इस Scheme के तहत 450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को अनुदान राशि प्रदान करती है. वर्ष 2023 के Budget में बाजरे के लिए एक बाजार के विकास में सहायक होगा. CM ने वर्ष 2023-24 के बजट में कहा कि बाजरा एक ऐसा मोटा अनाज है जो लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में काफी लाभदायक होता. इसके लिए 1442 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

औद्योगिक इकाइयों के लिए 1442 करोड़ रुपए का प्रावधान  

हरियाणा सरकार ने अबकी बार सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में 1442 करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है, जोकि पिछले वर्ष से 88.25 प्रतिशत अधिक है. CM ने बजट में कहा कि बाजरे के लिए एक बाजार के विकास को सक्षम करेगा और बाजरा उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने में सहायता करेगा. 

बाजरे की फसल की कुल लागत 1268 रूपये प्रति क्विंटल आती है. जबकि पिछले वर्ष खुले बाजार में बाजरा 1300 से 1800 प्रति क्विंटल की बिक रहा था. मार्केट में कम रेट होने के कारण सरकार पर पूरा बाजरा MSP पर खरीदने का दबाव बना हुआ है.

IAS Interview Questions: लडकियाँ लडकों का क्या जी भर के चाटती है? शर्माते हुए दिया जवाब

IAS Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?

click here to join our whatsapp group