ये 8 आदतें अपनाकर बन सकते हैं आईएएस टॉपर

GOOD HABITS

इसलिए परीक्षा में सफल होने के लिए स्वास्थ्य,

खासकर खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

GOOD HABITS

IAS परीक्षा की तैयारी

खान-पान की आदतों को अगर लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया तो IAS परीक्षा की तैयारी के दौरान यह आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।

GOOD HABITS

DOPIC की तैयारी

UPSC की तैयारी करना हर किसी का सपना होता. हैं। बहुत से छात्रों को दॉप करने की चाहत होती है लेकिन IAS उम्मीदवार अक्सर सबसे बुनियादी और सबसे महत्वपूर्ण चीजों को नजरअंदाज कर देते है।

GOOD HABITS

हाई प्रोटीन, कम कार्बोहाइड्रेट

प्रोटीन धीरे-धीरे बर्न होते हैं और शरीर को लंबे समय तक निरंतर एनर्जी प्रदान करते हैं। वहीं कार्बोहाइड्रेट जल्दी पच जाता है और आपको कुछ ही समय में दोबारा भूख लगने लगती है। चॉकलेट, केक, कुकीज आदि जितना कम खायें उतना अच्छा है।

GOOD HABITS

ब्रेकफास्ट हो हेल्दी

• आपको यह तो पता ही होगा कि नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन होता है। सुबह के समय आपका दिमाग अपनी पूरी क्षमता से काम करता है। ऐसे में अच्छा नाश्ता करने के बाद काम शुरू करने से दिमाग की प्रोसेसिंग पॉवर बढ़ती है।

GOOD HABITS

पेट की रक्षा करें

बीमारी के कारण आपकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए अपने पेट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए रोजाना दही या छाछ का सेवन करें।

GOOD HABITS

बैलेंस्ड डाइट

बैलेंस्ड डाइट लेने से आपको फिट रहने और परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिल सकती है। दिन में कम से कम तीन बार खाएं। रोजाना हरी सब्जियां और ताजे फल जरूर खाएं।

GOOD HABITS

हल्का खाओ, बार-बार खाओ

भारी भोजन करने से ब्लड सर्कुलेशन और शरीर की सारी एनर्जी भोजन पचाने में लग जाती है। इस वजह से नींद आने लगती है। इसलिए बेहतर है कि आप थोड़े-थोड़े अंतराल पर हल्का खाना खाते रहें।

GOOD HABITS

FOLLOW US

HARYANA UPDATE