एनिमल फिल्म के एक खास सीक्वेंस में कुछ लोग खास तरह का मास्क पहने 'दिख रहे हैं. इसके पीछे डायरेक्टर का खास लॉजिक था.
एनिमल में बॉबी देओल का किरदार भी चर्चा में हैं जो विलेन बने नजर आएंगे. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख वैसे ही लोगों की आंखें खुली रह गई हैं.
ये रणबीर के करियर की सबसे डार्क एक्शन मूवी है आज से पहले ऐसा किरदार उन्होंने कभी नही निभाया है.
1 दिसंबर को यानि कि इस शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है और एडवांस बुकिंग में ही एनिमल ने धमाका कर दिया है.
दरअसल, डायरेक्टर की सोथ थी कि ऑडियंस इस फाइट सीन में किसी भी तरह से डिस्ट्रैक्ट नहीं होनी चाहिए.
फिल्म में एक 20 मिनट लंबा फाइट सीन है जिसमें रणबीर कपूर जबरदस्त एक्शन फॉर्म में नजर आने वाले हैं.