Beer को हिन्दी में क्या कहते है ?

दुनिया की पसंदीदा ड्रिक्स है ये

चाय, कॉफी के साथ-साथ बीयर भी दुनिया की सबसे पसंदीदा ड्रिक्स में एक है. लोग अपनी खुशी से लेकर गम तक में इसे पीते हैं.

कब से हो रहा है प्रयोग?

मनुष्य प्राचीन मेसोपोटामिया की सुमेरियन सभ्यता के समय से इसका प्रयोग कर रहा है,

बीयर में कितना होता है अल्कोहल

बीयर फलों और अनाजों से मिलकर बनाई जाती है. इसमें अंगूर और जौ जैसी चीजें होती हैं. इसमें 4 से 8 प्रतिशत तक अल्कोहल होती है.

हिंदी में है ये नाम ?

बीयर को हिंदी में यवसुरा कहा जाता है. संस्कृत में जौ को 'यव' कहते हैं जिसके चलते इसे यह नाम दिया गया है.

इस नाम से भी जानते है

इंडियन सबकॉन्टिनेंट में बीयर को आब जौ के नाम से भी जाना जाता है.