ऐसे ही एक जीव का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दुनिया 'जंगल के देवदूत' कहती है
कुदरत की बनाई ये दुनिया काफी ज्यादा अजीब है, यहां कई प्रकार के अजीबोगरीब जीव पाए जाते हैं
इनकी आंखें नारंगी रंग की होती है और सफेद कोट होने की वजह से इन्हें 'जंगल के देवदूत' भी कहा जाता है.
इस जीव को लेकर एक बात कही जाती है कि ये पेड़ों के बीच 30 फीट तक ऊंची- ऊंची छलांग लगा सकता है.
हम बात कर रहे हैं सिफाकास की जो अपनी उछलने की की क्षमता के लिए जाना जाता है और इसके चलने का तरीका भी अजीब है