बहुत कम समय तक जिंदा रहते है ये जीव
चूहा
लगभग हर देश में और हर घर में दिखने वाला ये छोटा सा जीव ज्यादा से ज्यादा एक साल तक ही जीता है
मच्छर
दुनिया में तरह-तरह की बीमारियां फैलाने वाला ये जीव सबसे कम समय तक जीने वाला जीव है. इनका जीवनकाल सिर्फ और सिर्फ 24 घंटे यानी एक दिन का ही होता है
खरगोश
ये ऐसे जानवर हैं, जो बड़े ही मासूम और क्यूट दिखते हैं, लेकिन इनकी उम्र सिर्फ 8-12 साल ही होती है
ड्रैगन फ्लाई
चार पंखों वाले इस जीव की उम्र 4 महीने से भी कम होती है. हां, कुछ-कुछ ड्रैगन फ्लाई चार महीने तक भी जिंदा रह जाती हैं, पर इससे ज्यादा नहीं
हाउसफ्लाई
घर में उड़ने वाले मक्खियां तो आपने बहुत देखी होंगी, पर ये नहीं जानते होंगे कि इनकी उम्र महज 4 हफ्ते यानी एक महीने ही होती है
गिनी पिग्स
साउथ अमेरिका में पाया जाने वाला ये छोटा सा जानवर सिर्फ 4-8 साल ही जीता है. इनका वजन मात्र 800 से 1200 ग्राम ही होता है