भारत से ज्यादा चटपटा खाते हैं ये देश, एक बाइट लेते ही निकल आएंगे आंसू

TANGY FOOD

पहले जान लें सबसे तीखा व्यंजन

विडोवर फॉल इंडिया में बनने वाली सबसे मसालेदार डिश है, जोकि तीखेपन के मामले में स्कोविल स्केल में एक लाख की रेटिंग पर आती है। वहीं कुछ लोग कोरिया की सुसाइड बरिटो को सबसे तीखा व्यंजन बताते हैं।

TANGY FOOD

चीन

चीन के कुछ हिस्सों में भी मसालेदार भोजन मिलता है, जो दिमाग को चकरा देने वाला होता है। ऐसे में अगर आप चीन के असली मसालों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो सिचुआन पॉपकॉर्न खाना न भूलें ।

TANGY FOOD

पाकिस्तान

पाकिस्तान के लोग भी ऐसा खाना पसंद करते हैं, जो मुंह में आग लगा दे। वहां के लोग भी तुर्श खाने के शौकीन हैं।

TANGY FOOD

कोरिया

कोरिया के लोग भी चटपटा खाना पसंद करते हैं। उन्हें चावलों के साथ मसालेदार ग्रेवी खाने में बड़ा मजा आता है। चिकन बुलडक-किम्ची और लाल मिर्च से तैयार फर्मेन्टेड गोभी यहां के लोगों की फेवरेट है।

TANGY FOOD

मलेशिया

अगर आप दुनिया का सबसे मसालेदार खाना "खाने चाहते हैं? तो आपको मलेशिया की " ओटक-ओटक नाम की डिश खानी चाहिए। इस...... डिश को कटी मछली में सूखी लाल मिर्च डालकर तैयार किया जाता है।

TANGY FOOD

इरान

तेल मसाले का अधिक सेवन करने के मामले में इरान भी पीछे नहीं है। हालांकि, इरान के उत्तरी इलाकों में रह रहे लोग स्पाइसी फूड से दूर ही रहते हैं। लेकिन दक्षिण के लोग उतना ही मसालेदार खाना खाते हैं।

TANGY FOOD

मेक्सिको

मेक्सिकन लोग खाने को तीखा बनाने के लिए एलपीनो- पाब्लोअन, हैबानेरो, एंचो और सेरानो जैसी मिर्च का इस्तेमाल करते हैं। यहां का खाना इतना तीखा होता है कि एक बाइट खाते ही लोगों के आंसू निकल आते हैं।

TANGY FOOD

थाईलैंड

थाईलैंड अपने स्वादिष्ट और मसालेदार खाने के लिए जाना जाता है। यहां की फेमस करी में काफी सारी खूब सारे मसाले पड़े होते हैं। यही नहीं, रेसिपी को तीखा बनाने के लिए यहां के लोग ऊपर से भी मिर्च डालते हैं।

TANGY FOOD

FOLLOW US

HARYANA UPDATE