ये है दुनिया के 5 सबसे लंबे क्रिकेटर्स

follow us

Marco Jansen

6 ft 9 इंच लंबे मार्को जैनसन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं. 23 साल के जैनसन ने अबतक 11 टेस्ट, 23 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं.

follow us

मोहम्मद इरफान

7 ft 1 इंच लंबे पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे गेंदबाज हैं. इरफान ने 4 टेस्ट 60 वनडे और 22 टी20 मैच में खेले

follow us

काइल जैमीसन

6ft 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अबतक न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट 13 वनडे और 13 टी20 खेले हैं. जैमीसन की उम्र अभी महज 28 साल है.

follow us

जोएल गार्नर

6 ft 8 इंच लंबे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोएल गार्नर को बिग बर्ड के नाम से जाना जाता था. जोएल गार्नर ने वेस्टइंडीज के लिए 58 टेस्ट और 98 ODI मैच खेले

follow us

क्रिस ट्रेमलेट

6 ft 7 इंच लंबे ट्रेमलेट ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट 15 ODI और 1 टी20 मैच खेला है. ट्रेमलेट अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.

follow us