सर्दियों में वजन बढ़ा देंगे ये 7 फूड्स

सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम पकोड़े और चाय हर किसी को पसंद आता है। खानपान के साथ ही इस मौसम में रजाई में घुसे रहना कहीं ना कहीं हमारे वजन बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं।

WEIGHT GAIN TIPS

कॉफी और चाय

ठंडी में हम अक्सर कॉफी और चाय पीने की संख्या ही भूल जाते हैं। कई लोग चाय के साथ स्नैक्स खाना भी पसंद करते हैं, जिसके कारण वजन दो गुना तेजी से बढ़ सकता है।

WEIGHT GAIN TIPS

भरवां पराठा

सर्दियों में गोभी, आलू या मूली के पराठे और मक्खन खाना हर किसी को काफी पसंद आता है। लेकिन इन पराठों का ज्यादा सेवन आपका फैट बढ़ा सकता है।

WEIGHT GAIN TIPS

फिजिकल एक्टिविटी से दूरी

सर्दियों में लोग आलसी हो जाते हैं, जिस वजह से फिजिकल एक्टिविटी या एक्सरसाइज से दूरी बना लेते हैं। इसका सीधा असर हमारे मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है।

WEIGHT GAIN TIPS

नट्स

सर्दियों में नट्स का ज्यादा सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। हेल्दी चीजों को भी अधिक मात्रा में खाने से आपका वजन बढ़ सकता है।

WEIGHT GAIN TIPS

क्रीमी सूप

क्रीम में कैलोरीज बहुत अधिक होती है। अगर आप वजन बढ़ने की समस्या से ग्रस्त हैं, तो क्रीमी सूप की जगह लाइट सूप का सेवन करें।

WEIGHT GAIN TIPS