लोगों से बात करते समय आपको स्पष्ट और प्रभावी तरीका अपनाना चाहिए ताकि हर किसी को आपकी बात अच्छे से समझ में आए.
कई बार हम लोगों से वादे कर देते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते और यह आदत हमारी इज्जत खराब करती है. या तो आप कोई वादा करें नहीं और अगर आपने कुछ कहा है तो उसे पूरा करें.
अगर आप लोगों की बातें धैर्य के साथ सुनते और समझते हैं तो उनका भरोसा आप पर बढ़ता है और साथ ही सम्मान भी.
कोई आपसे उम्र, रिश्ते या पद में छोटा है और तब भी आप उन्हें पूरी इज्जत दे रहे हैं, आदर से उनसे बात कर रहे हैं तो सामने से आपको भी हमेशा सम्मान ही मिलेगा. लेकिन अगर आप किसी से बदतमीजी करते हैं तो लोग आपके पीठ पीछे बुराई ही करेंगे.