ये 6 आदतें आपको दिलाती हैं सम्मान

GAIN YOUR RESPECT

आपकी आवाज की ताकत चिल्लाने में नहीं बल्कि आपके कम्यूनिकेशन के तरीके में होती है.

लोगों से बात करते समय आपको स्पष्ट और प्रभावी तरीका अपनाना चाहिए ताकि हर किसी को आपकी बात अच्छे से समझ में आए.

GAIN YOUR RESPECT

हमेशा अपने वादों को पूरा करने की कोशिश करें.

कई बार हम लोगों से वादे कर देते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते और यह आदत हमारी इज्जत खराब करती है. या तो आप कोई वादा करें नहीं और अगर आपने कुछ कहा है तो उसे पूरा करें.

GAIN YOUR RESPECT

याद रखिए लोगों को सिर्फ सुनाना नहीं बल्कि उन्हें सुनना भी जरूरी होता है.

अगर आप लोगों की बातें धैर्य के साथ सुनते और समझते हैं तो उनका भरोसा आप पर बढ़ता है और साथ ही सम्मान भी.

GAIN YOUR RESPECT

सम्मान पाने का सबसे आसान तरीका है सम्मान देना.

कोई आपसे उम्र, रिश्ते या पद में छोटा है और तब भी आप उन्हें पूरी इज्जत दे रहे हैं, आदर से उनसे बात कर रहे हैं तो सामने से आपको भी हमेशा सम्मान ही मिलेगा. लेकिन अगर आप किसी से बदतमीजी करते हैं तो लोग आपके पीठ पीछे बुराई ही करेंगे.

GAIN YOUR RESPECT

FOLLOW US

HARYANA UPDATE