कुछ आदतें आपकी सफलता में सबसे बड़ी बाधा होती हैं.
अगर आप अपने कमिटमेंट के पक्के नहीं हैं तो लोगों का आपसे भरोसा उठेगा और आपको हर तरफ नुकसान होगा.
अगर आपकी आदत फिजूलखर्ची की है। तो आप हमेशा कर्ज में ही रहेंगे.
ईगो आपको प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरीके से नुकसान पहुंचाता है.
अगर आपकी आदत झूठ बोलने की है तो कभी आप सफल नहीं हो सकते हैं. आपकी छवि को कोई नहीं सुधार पाएगा.
अगर आप चुगली करते हैं, इधर की बात उधर करते हैं तो आप कभी सफल नहीं हो सकते हैं.