खत्म होगा इंतेजार, 'तारक मेहता शो' मे वापसी करेंगी दयाबेन! जेठलाल हुए खुशी से लाल

आज लोगों के मन में 'तारक मेहता' फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर तारक मेहता शो में दयाबेन कब आएंगी? लेकिन इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

Follow Us

दया के बिना जेठलाल हुए परेशान

बीच-बीच में दिशा को लेकर खबर आती रहती है कि वो शो में लौट रही हैं.

Follow Us

फिर जेठालाल को मिली खुशी

लेटेस्ट एपिसोड में फिर दयाबेन के कमबैक की खुशखबरी सुनाई गई। शो में जेठालाल, दयाबेन के आने की खबर सुनकर जेठालाल हुए गदगद।

Follow Us

फैंस खुश लेकिन दे दी वार्निंग!

जेठालाल की खुशी देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक वॉर्निंग भी दी है। फैंस कहते है कि इस बार अगर दयाबेन का कमबैक झूठ निकला, तो हम शो देखना बंद कर देंगे।

Follow Us

क्या सचमुच शो मे लौट रही हैं 'दयाबेन'

TMKOC के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सुंदर, जेठालाल से दयाबेन को वापस लाने का वादा कर देता है। सुंदरलाल का कहना है कि दिवाली के अवसर पर वो दयाबेन को गोकुलधाम लाएगा।

Follow Us

जेठालाल-बापूजी खुशी से हो रहे लालों लाल

सुंदरलाल ने जैसे ही दयाबेन को गोकुलधाम लाने का वादा किया। जेठालाल, बापूजी और टप्पू खुशी से झूम उठे। गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स भी दयाबेन के वेलकम को एकसाइटेड दिख रहे हैं।

Follow Us

अंजलि भाभी हुई परेशान

दयाबेन के कमबैक की खबर सुनकर अंजलि भाभी थोड़ी परेशान हो गयी।

Follow Us

जेठालाल की वजह से अंजलि हुई परेशान

अंजलि भाभी को लगता है कि जब भी जेठालाल ज्यादा खुश हुए हैं। उनकी सारी खुशियों पर पानी फिर गया है। इसलिए वो नहीं चाहती कि इस बार उसके दोस्त का दिल टूटे।

Follow Us