सावन के महीने मे शिव के साथ रखे ये पौधा,आर्थिक तंगी होगी दूर

वास्तु शास्त्र मे कुछ ऐसे पौधों का जिक्र है जिससे घर मे खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसमे स्नेक प्लांट भी शामिल है। वस्तु की माने तो घर मे स्नेक प्लांट जरूर लगाना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये पौधा यहाँ रखे।

वास्तु शास्त्र के हिसाब से स्नेक प्लांट का पौधा अकेला रखना चाहिए, अगर ये पौधा अन्य पौधों से घिरा रहता है तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

चौकने वाले फायदे होंगे

वास्तु के हिसाब से स्नेक प्लांट को भगवान शिव की मूर्ति के साथ रखें। बता दे भगवान शंकर भी गले मे साँप का हार पहनते है, इसलिए ये पौधा उनका अजीज है।

वायु शुद्ध करने के अलावा और भी लाभ

बता दें की स्नेक प्लांट की गिनती वायु को शुद्ध करने वाले पौधों मे होती है इसके अलावा इसे देखने से तथा पास रखने से तनाव भी दूर होता है।