हैवी बॉर्डर की प्लेन साड़ी या सिर्फ प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल बेहद खूब लगता है। डीप वी नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज साड़ी पर ग्रेसफुल लुक देगा।
पार्टी व इंवेंट के लिए शिमर साड़ी परफेक्ट है। 'अगर आप खाड़ी स्टाइल में हॉट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो उनके साथ अदा की तरह ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करें।
आजकल बलून स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल काफी ट्रेंड में है। आप ब्लाउज का यह स्टाइल साड़ी व लहंगा दोनों के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
नेट साड़ी के साथ ब्लाउज का यह स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। पार्टी व फंक्शन के लिए ऐसी साड़ी के साथ ब्लाउज का यह स्टाइल परपेक्ट है।
साड़ी व लहंगा किसी के साथ भी आप अदा की तरह ब्लाउज के बैक में डोरी स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं। यह स्टाइल आपके सिंपल लुक पर तड़का लगा देगा।
शिफॉन व जॉर्जट साड़ी के साथ अदा ने यहां बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं। फंक्शन के लिए आप भी साज़ी व लहंगा के साथ ब्लाउज का यह स्टाइल कर सकती हैं।
साड़ी व लहंगा के साथ ब्लाउज में अदा की तरह पीछे ऐसे डिजाइन बनवा सकती हैं। इससे साड़ी व लहंगा लुक और भी अट्रैक्टिव दिखेगा।