सावन के महीने मे इस तरह करें भगवान शिव का जलाभिषेक, बरसेगी अनंत कृपाएं।

ये पवित्र महीना 12 अगस्त को समाप्त होगा। हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है। वैसे तो ये पूरा माह महादेव की आराधना के लिए उत्तम होता है, लेकिन इस माह के सोमवार शिव कृपा के लिए अधिक महत्वपूर्ण माने गए हैं।

सोमवार को कर सकते है रुद्रभिषेक

धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्राभिषेक से पूर्व भगवान गणेश, माता पार्वती, ब्रह्मदेव, मां लक्ष्मी, नवग्रह, पृथ्वी माता, अग्नि देव, सूर्य देव और मां गंगा का ध्यान कर उनकी पूजा करें। इसके बाद फिर रुद्राभिषेक की शुरुआत करें।

इस दिशा मे रखें शिवलिंग

रुद्राभिषेक के वक्त शिवलिंग उत्तर दिशा में रखें और जो लोग रुद्राभिषेक कर रहे हैं उनका मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इसके बाद श्रृंगी में गंगाजल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।

शिवजी को अर्पित करें ये चीजें

गंगाजल चढ़ाने के बाद दूध, दही, घी, शहद, गन्ने का रस, सरसों का तेल, इत्र भगवान शिव जी को अर्पित करें। अब सफेद चंदन का लेप बनाकर शिवलिंग का श्रृंगार करें। इसके बाद शिव को प्रिय वस्तु पान का पत्ता, अक्षत, अबीर, सुपारी, बेलपत्र, रोली, मौली, भांग, जनेऊ, धतूरा, आक के फूल, भस्म, नारियल आदि उन्हें अर्पित करें।

रुद्रभिषेक के बाद ये कार्य जरूर करें

भगवान भोलेनाथ की आरती के बाद अभिषेक के जल का पूरे घर में छिड़काव करें।मान्यता है कि शिव जी के रुद्राभिषेक के जल का पूरे घर में छिड़काव करने से रोगों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सावन पर रुद्राभिषेक करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव को भी कम किया जा सकता है