आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप-5 में किन बल्लेबाजों के नाम है.
इस लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने 782 पारियों में 4076 से भी अधिक चौके लगाए हैं.
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 666 पारियों में कुल 3015 चौके लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 668 पारियों में 2781 चौके जड़े हैं.
महेला जयवर्धने ने 725 पारियों में 2679 चौके लगाए हैं.
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 574 पारियों में 2614 चौके लगाए हैं.