Thu, 03 Aug 2023
नाश्ते में अब बनाएं पोहा चीला, सुपर टेस्ट बना देगा आपका दिन
Parikshit Bajiya
FOOD
पोहा चीला बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को साफकर धो लें.
FOOD
2-3 मिनट तक पानी में भिगोने के बाद उसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें.
FOOD
अब इस पेस्ट में बारीक हरी मिर्च, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी धनिया, अदरक-लहसुन डालें
FOOD
इसके बाद नमक, जीरा पाउडर, थोड़ा सा बेसन, सूजी और दही डालकर अच्छे से फेंट लें.
FOOD
अब इसमें पानी डालकर घोल तैयार करें और 15 मिनट के लिए रख दें.
FOOD
15 मिनट बाद तवा या नॉन-स्टिक पैन गर्म करें.
FOOD
अब दोनों तरफ सुनहरा होने तक सेकें.
FOOD
गरमागरम चीला मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.
FOOD
HARYANA UPDATE