इन दिनों शिमरी साड़ियों काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में मोनालिसा की इस साड़ी और हॉट ब्लाउज मैचिंग नेकपीस से आइडिया ले सकती हैं।
भोजपुरी हसीना का ये पिंक साड़ी सिल्वर ब्लाउज लुक आप फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें। इस तरह की सितारों वाली साड़ियां एक बार फिर ट्रेंड में आ गई हैं।
इस तरह की प्लेन पर्पल साड़ी के साथ कंट्रास्ट डबल स्ट्रैप ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सबसे ज्यादा महिलाओं को फेस्टिवल पर सजने संवरने का बेहद शौक होता है। तो ऐसे में यदि आप अपने फेस्टिव लुक को लेकर कंफ्यूज हैं तो मोनालिसा की इन खूबसूरत साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।
इस रक्षाबंधन आप इस तरह की लाइट वेट प्लेन विद मिरर वर्क एम्ब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं। सिंपल दिखने के साथ ये काफी स्टाइलिश लुक देती हैं।
एक्ट्रेस की इस बनारसी येलो साड़ी, रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज कानों में झुमके लुक को आप करवाचौथ पर पहन सकती हैं।
त्यौहारों के सीजन में सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे पहली पसंद और शुभ चुंदरी प्रिंट साड़ी होती है। ऐसे में एक्ट्रेस की ये साड़ी बेस्ट है।
इस तरह की क्रश फेब्रिक साड़ी भी आप फेस्टिवल्स पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाल्टर नेक ब्लाउज बोल्ड लुक दिया है।