Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप

Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती लैपटॉप ऑप्शन है।

Follow Us

Specifications

इस लैपटॉप में यूजर्स को 15.6-inchFull HD IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह 11th-generation Intel Celeron N5100 quad-core प्रोससेर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और दो 256GB / 512GB SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

Follow Us

Price in India

कंपनी ने Infinix Y1 Plus Neo को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन है, जिसकी कीमत 20,990 रुपये है। वहीं, दूसरा 8GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन है, जिसकी कीमत 22,990 रूपये है।

Follow Us

Battery

लैपटॉप की बैटरी 40Wh की है, जोकि सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगी। इतना ही नहीं इसके साथ PD 3.0 45W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Follow Us

कंपनी का दावा

इस चार्जिंग स्पीड में Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप 60 मिनट 75 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, यह प्रीलोडेड Windows 11 के साथ आता है।

Follow Us

Connectivity

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3 USB-C ports, 2 USB 3.0 ports, 1 HDMI 1.4 port, 1 SD card slot और 3.5mm audio/ microphone combo पोर्ट मिलता है।

Follow Us

For More Updates Follow Haryanaupdate

Follow Us