Swiss Bank: 2021 मे भारतियों ने स्विस बैंकों मे जमा किए सबसे ज्यादा रुपये

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये हो गई है.

Swiss Bank: 14 साल मे सबसे ज्यादा Funds जमा हुए

यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है. साल 2020 में यह आंकड़ा 20,700 करोड़ रुपये था. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये हो गई है.

Swiss Bank: 30,839 करोड़ की देनदारी

स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने कहा है कि भारतीय ग्राहकों की 2021 अंत तक 30,839 करोड़ रुपये (383.1 करोड़ स्विस मुद्रा-सीएचएफ) की देनदारी थी.

बॉन्ड्स, प्रतिभूति और अन्य साधनों का 16,000 करोड़ रुपये

बैंक ने कहा कि सबसे ज्यादा रकम बॉन्ड्स, प्रतिभूति और अन्य साधनों के जरिये जमा हैं जो करीबन 16,000 करोड़ रुपये है. भारतीयों की सबसे ज्यादा रकम 2006 में यहां पर जमा थी, जो 52, 000 करोड़ रुपये के करीब थी.