IND vs ENG: बाल बाल बची इस भारतीय बल्लेबाज की जान, आग उगलती बाउंसर से हेलमेट तक टूटा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टैस्ट मैच मे एक भारतीय बल्लेबाज की जान बाल बाल बची, ये बल्लेबाज चोटिल होने से बच गया।
शार्दूल ठाकुर कर रहे थे बल्लेबाजी
68 वें ओवर मे मैथ्यू पोटस ने तेज शॉर्ट गेंद फेंकी जो शार्दूल के हेलमेट पर जा लगी, उनका हेलमेट टूट गया लेकिन वे जख्मी होने से बच गए या यूं कहे उनकी जान बाल बाल बची।
10 मिनट तक रुका मैच
प्रोटोकॉल के तहत मैच को 10 मिनट तक रोका गया, डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद ही मैच शुरू हुआ, लेकिन 6 गेंद खेलने के बाद ही शार्दूल अपना विकेट खो बैठे।
दोनों पारियों मे फ्लॉप रहे शार्दूल
शार्दूल ठाकुर इस मैच की दोनों पारियों मे फ्लॉप रहे। पहली पारी मे सिर्फ 1 रन और दूसरी मे सिर्फ 4 रन ही बना पाये।